Tirhut Graduates Election: जन सुराज प्रत्याशी पर पैसा बांटने का गंभीर आरोप ,भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी से रुपए, पंपलेट के साथ पुलिस ने तीन को दबोचा, हो गया बड़े खेल का भंडाफोड़
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद का उपचुनाव गुरुवार को होना है। इसी बीच सीतामढ़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनसुराज के समर्थकों को रुपए और पंपलेट के साथ गिरफ्तार किया है।
Tirhut Graduates Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के होने वाले उप चुनाव के पूर्व जन सुराज के प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम पर गंभीर आरोप लगा है। तिरहुत स्नातक क्षेत्र में कल यानी गुरुवार को उपचुनाव होना है. इसी बीच मंगलवार की देर रात सीतामढ़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनसुराज के समर्थक द्वारा क्षेत्र में पैसा बांटे जाने की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
सीतामढ़ी की डुमरा थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में जन सुराज के प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम के समर्थकों द्वारा पंपलेट और रुपए लेकर कुछ लोग क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। सूचना एवं सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी करते हुए मारुति सुजुकी कंपनी की अर्टिगा गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 01FZ5933 उजले रंग की भारत सरकार की लिखी हुई गाड़ी से 152000 रुपए सहित विनायक गौतम का पंपलेट बरामद किया है.
मामले को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि पंपलेट के साथ रुपए से भरा बैग जिसमें 152000 रुपए पुलिस ने बरामद की है। जो कि क्षेत्रीय पार्टी की है जिसमें तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। केस दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
अविनाश कुमार की रिपोर्ट