Train Loot News - जानकी एक्सप्रेस में लाखों की चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, लाखों के गहने और नगद किया बरामद

Train Loot News - बीते 1 दिसंबर को जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों की चोरी मामले का रेल पुलिस के द्वारा उद्वेदन कर दिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार

Train Loot News - जानकी एक्सप्रेस में लाखों की चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, लाखों के गहने और नगद किया बरामद

KHAGARIA : बीते 1 दिसंबर को जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में लाखों की चोरी मामले का रेल पुलिस के द्वारा उद्वेदन कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चित्रगुप्त नगर खगड़िया निवासी रचना कुमारी खगड़िया से समस्तीपुर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थी। इसी दरमियान रास्ते में स्वर्ण आभूषण के साथ नगदी की चोरी कर ली गई थी। 

 इस मामले में रेल थाना समस्तीपुर में पीड़ित के पिता सुबोध सिंह के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था।  मामले को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर समस्तीपुर रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था। जिसमें समस्तीपुर रेल थाना अध्यक्ष खगड़िया रेल थाना अध्यक्ष बछवारा रेल थाना अध्यक्ष खगड़िया आरपीएफ और महेशखूंट के स्थानीय थाना अध्यक्ष और diu की टीम के द्वारा लगातार टेक्निकल और मानवीय अनुसंधान के आधार पर खगड़िया जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के झितिकीया गांव में छापेमारी कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया

 पूछताछ के दौरान सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया हैं।  तीनों के पास से चोरी के 21 लाख के जेवर, लगभग ढाई किलो चांदी, 6 लाख 58 हजार नगद बरामद किया है। इस टीम में मानसी रेल पुलिस के विकास कुमार, सिपाही मीना कुमारी, संजीव कुमार, गुड्डू कुमार यादव, खगड़िया रेल पुलिस के अजय कुमार, कृष्ण कुमार यादव, रेल पुलिस से विशंभर मांझी, महेश कूट के स्थानीय थाना से मिथिलेश कुमार समस्तीपुर रेल थाना अध्यक्ष बी आलोक के साथ diu दिनेश कुमार साहू मनोज कुमार शामिल थे।

अमित और संजीव तरूण की रिपोर्ट 

Editor's Picks