Bihar News : मुजफ्फरपुर में देसी चुलाई शराब के साथ एक महिला का वीडियो हुआ वायरल, ग्रामीण एसपी बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई
Bihar News : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है. इसी कड़ी में एक महिला का शराब के साथ वीडियो वायरल हो रहा है...........पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब और शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम जहां शराब तथा शराब कारोबारी के खिलाफ नकेल कसने को लेकर तत्पर नजर आती है तो वही दूसरी ओर आए दिन बिहार में शराब कारोबारी तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आते हैं।
इसी कड़ी में एक मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है जहां एक महिला खुलेआम देसी चुलाई शराब के साथ वीडियो में नजर आ रही है। हालांकि NEWS 4 NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
आपको बता दें कि औराई थाना क्षेत्र में चुलाई शराब का धंधा धड़ल्ले से फल फूल रहा है। लेकिन प्रशासन की नजर इन शराब कारोबारियों पर नहीं पड़ रही। जबकी हाल ही के दिनों में अलग अलग जिलों में जहरीली शराब से कई मौत हो चुकी है। जिस मामले को लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर थी।
लेकिन अब जो वीडियो औराई थाना क्षेत्र से सामने आया है। वह चौंकाने वाला है कि आखिर पुलिस और उत्पाद विभाग की इतनी सख्ती के बाद भी कैसे महिला शराब का खुलेआम धंधा करते हुए नजर आ रही है। इधर, पूरे मामले को लेकर ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है वीडियो की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट