तेजस्वी प्रण की 25 घोषणाएं!, 20 महीने में हर परिवार में नौकरी, बिहार को नंबर वन राज्य बनाने के लिए जानें क्या है तेजस्वी का प्लान

mahagathbandhan manifesto- महागठबंधन ने आज तेजस्वी यादव के प्रण वाला संकल्प पत्र जारी कर दिया। जिसमें बिहार के विकास के विजन को प्रस्तुत किया गया है।

तेजस्वी प्रण की 25 घोषणाएं!, 20 महीने में हर परिवार में नौकर

patna - महागठबंधन ने आज  अपना संकल्प पत्र जारी किया है। जिसे तेजस्वी प्रण के नाम से जारी किया गया है। इस संकल्प पत्र में महागठबंधन ने बिहार के विकास और बेहतर भविष्य के लिए 25 घोषणाएं की गयी है। जिसमें हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है। इनमें सबसे बड़ी घोषणा हर घर से एक सरकारी नौकरी  है।   जिसके लिए तेजस्वी ने 20 महीने मे पूरा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा रोड मैप तैयार हो गया है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।

इसके साथ जीविका दीदी को नियमित कर उन्हें 30 हजार की सैलरी दिये जाने के साथ माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की जाल में फंसे लोगों को मुक्त कराने की कराई जाएगी।