Bihar News: जमुई में बिहार पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, कई जवान चोटिल, प्रेमी जोड़े को पकड़ने गई थी टीम
Bihar News: बिहार में पुलिस पर हमला अब आम बात हो गई है। पुलिस किसी भी गांव में कार्रवाई करने पहुंचती है तो ग्रामीण पुलिस पर हमला कर देते हैं, इन घटनाओं में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो जाते हैं,एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है.
Bihar News: बिहार के जमुई में सोमवार की देर शाम प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी जोड़े की तलाश में आई शेखपुरा पुलिस और जमुई की बरहट थाना की पुलिस पर ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। मामला शेखपुरा टाऊन थाने का है। जहां तीन महीने पहले एक लड़की के अपहरण की FIR दर्ज की गई थी। जिसको लेकर आज देर शाम शेखपुरा थाना की एसआई प्रीति कुमारी दलबल के साथ जमुई के बरहट थाना पहुंची थी।
लोकल थाना की मदद लेकर पुलिस टीम बरहट प्रखंड के भंदरा गांव पहुंची। जब पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची और प्रेमी जोड़े को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की तभी आरोपी के परिजनों ने ईट पत्थर से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जिससे कई पुलिस के जवान चोटिल हो गए। साथ ही मौके पर मौजूद बरहट पुलिस का गश्ती वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुए इस हमले से शेखपुरा से आई SI प्रीति कुमारी, बरहट थाना के SI धनंजय सिंह और सुमन झा समेत तीन और जवान चोटिल हो गए।
घायल एसआई प्रीति कुमारी ने बताया कि शेखपुरा टाऊन थाना में दर्ज अपहरण मामले में हमलोग आज जमुई के भंदरा गांव में छापेमारी करने गए थे। आरोपी लड़के और लड़की को कब्जे में लेकर वापस लौटने के क्रम में ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर लड़की को छूडाने का प्रयास करने लगे और मुझसे भी उलझने लगे। इसी दौरान मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। हमलोग वहां से किसी तरह लड़की को लेकर बरहट थाना पहुंचे। बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि इस घटना में त्वरित कारवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस पर हमला करने में शामिल सभी दोषियों पर जमुई पुलिस कड़ी कारवाई करेगी। वही आरोपी के परिजनों ने बताया कि लड़की अपनी मर्जी से यहां आई थी।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट