PATNA CRIME - कॉल रिसीव नहीं करने पर युवक ने अपने ही दोस्त को मार दी गोली, अस्पताल में भर्ती
PATNA CRIME - सिर्फ फोन नहीं उठाने पर एक युवक की नाराजगी इस कदर बढ़ गई कि उसने गुस्से में अपने दोस्त को गोली मार दी। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
PATNACITY - अगर आपका दोस्त आपको फोन करता है औऱ उस कॉल का तो रिस्पॉन्स नही देते है तो इसका खामियाजा भी आपको भुगतना पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला पटनासिटी से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने दोस्त को फोन कॉल किया लेकिन उस दोस्त ने फोन का रिस्पॉन्स नही दिया। जिससे नाराज होकर युवक ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। फिलहाल, अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के फौजदारी कुआँ की है जहां राजा नामक युवक को उसके अजीज दोस्त ने उसे उसके पैर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद राजा वहीं गिर गया। जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद से मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानवीन में लगी हुई है।
इस मामले में खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि एक युवक को पैर में गोली मारी गयी है। मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ लगता है। फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर रही है। वगीहीं घायल युवक राजेश कुमार ने बताया कि फोन कॉल नही उठाने पर दोस्त ने ही गोली मार दी। जिसके बाद आरोपी दोस्त फरार बताया जा रहा है।