Darbhanga firing: दरभंगा में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस में फायरिंग, एक युवक घायल
Darbhanga firing: दरभंगा के गौसाघाट में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के विवाद में फायरिंग की गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। उसे ईलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती किया गया है।
Darbhanga firing: बिहार के दरभंगा जिले में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के गौसाघाट में रविवार देर शाम विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में अचानक फायरिंग हो गई। इस घटना में एक युवक को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों में दहशत फैल गई।
घायल युवक को DMCH में कराया गया भर्ती
फायरिंग में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत फिलहाल स्थिर है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
घायल युवक की पहचान और चोट की स्थिति
घायल युवक की पहचान मोसिमपुर गांव निवासी 26 वर्षीय अक्षय कुमार राम के रूप में हुई है। वह मुन्ना राम का पुत्र है। बताया गया है कि गोली उसके गले के पास लगी और छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। डॉक्टरों ने एहतियातन उसका एक्स-रे और सीटी स्कैन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि अंदरूनी चोटों की पूरी जानकारी मिल सके।
विसर्जन के दौरान हुआ विवाद, आरोपी ने की फायरिंग
अस्पताल पहुंचे साथियों के अनुसार अक्षय कुमार राम अपने गांव मोसिमपुर से सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के लिए गौसाघाट स्थित कमला नदी पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के ही एक युवक अंशु कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अंशु कुमार ने अचानक कमर से पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली अक्षय के गले के पास जा लगी। हालांकि विवाद की असली वजह क्या थी, इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस ने की घटना की पुष्टि, जांच जारी
सदर थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विसर्जन के दौरान गोली चलने की सूचना सही है। उन्होंने कहा कि घायल युवक की हालत स्थिर है और गोली गर्दन के नीचे से छूकर निकल गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।
आपराधिक पृष्ठभूमि की भी हो रही जांच
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल युवक पहले आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल जा चुका है, जबकि फायरिंग करने वाला आरोपी युवक पहले शराब से जुड़े मामले में जेल गया था। पुलिस दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है ताकि घटना की पृष्ठभूमि को समझा जा सके।
इलाके में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
घटना के बाद गौसाघाट और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और विसर्जन जुलूसों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि हालात पर पूरी नजर है और किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।