दरभंगा में बिजली विभाग के MD की 'सर्जिकल स्ट्राइक': पावर सब-स्टेशन पर जांची खामियां; बोले- 'काम में लापरवाही तो खैर नहीं'!

Darbhanga  - नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार (IAS) ने बुधवार को दरभंगा के MESA विद्युत शक्ति उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा मानकों (Safety Standards) और अनुरक्षण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है।

MESA कार्यालय और उपकेंद्र का सघन निरीक्षण

बुधवार को एनबीपीडीसीएल एवं बीएसपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार ने दरभंगा जिलांतर्गत MESA कार्यालय परिसर स्थित 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का घूम-घूम कर मुआयना किया और तकनीकी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

सुरक्षा उपकरणों और अग्नि सुरक्षा पर सख्त निर्देश


MD ने उपकेंद्र में उपलब्ध सेफ्टी उपकरणों की समीक्षा की और स्पष्ट किया कि सभी कार्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही होने चाहिए। उन्होंने अग्निशमन उपकरणों की वैधता जांची और निर्देश दिया कि शिफ्ट में कार्यरत सभी कर्मियों को इन उपकरणों को चलाने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि आपात स्थिति में जान-माल का नुकसान न हो।

पावर ट्रांसफॉर्मर और SOP का पालन


निरीक्षण के दौरान पावर ट्रांसफॉर्मरों की लोड स्थिति, तेल के स्तर, अर्थिंग और सिलिका जेल की स्थिति की बारीकी से जांच की गई। राहुल कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रिड उपकेंद्र और लाइनों के रख-रखाव में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का सख्ती से पालन किया जाए और सभी संबंधित रजिस्टरों को प्रतिदिन अपडेट रखा जाए।

नवनिर्मित प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन

प्रबंध निदेशक ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद संवेदक (Contractor) को कड़ी हिदायत दी कि प्रशिक्षण केंद्र के लिए बचे हुए फर्नीचर और प्रयोगशाला उपकरणों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए, ताकि प्रशिक्षण का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो सके।

गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति पर जोर

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य दरभंगा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार करना और तकनीकी कमियों को दूर करना था। MD के इस कड़े रुख से स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप देखा गया। उन्होंने साफ किया कि बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।