PUSHPA 2 TRAILER LAUNCH - पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना, एयरपोर्ट पर फैंस के बीच पुष्पा का दिया सिग्नेचर पोज
PATNA - पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना पहुंच गए हैं। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फैंस की भीड़ जुट रही। अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया। साथ ही उनके बीच पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल भी दिखाया। जिसे देखकर लोग और भी उत्साहित हो गए।
बता दें कि पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 ट्रेलर लांच होना है। जिसके लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट आज पटना पहुंची है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर पटना में दर्शकों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। शाम 6.03 में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर 2.44 मिनट का बताया जा रहा है।
Editor's Picks