Bihar News: बिहार में वकील भी सुरक्षित नहीं ! अधिवक्ता को देसी कट्टा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी की पत्नी है दारोगा

Bihar News: गया जिले में कानून के रखवालों को ही जब अपराधियों से खतरा हो, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो जाता है। बेखौफ अपराधियों ने देसी कट्टा दिखाकर वकील को धमकी दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी दारोगा है।

वकील को मिली धमकी - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में अब आम तो आम खास लोग भी सुरक्षित नहीं है। कभी पुलिस कर्मी पर हमले हो रहे हैं तो कभी किसी नेता पर गोलियां चल रही है। ताजा मामला चौंकाने वाला है। जहां बेखौफ अपराधियों के द्वारा वकील को देसी कट्टा दिखाकर धमकी देने का मामला सामने आया है। पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे इलाके से सामने आया है। जहां गया बार एसोसिएशन के अधिवक्ता ज्वाला मेहता को कुछ लोगों ने देसी कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी दी।

जान से मारने की धमकी

अधिवक्ता ज्वाला मेहता के अनुसार, 11 जुलाई को वे न्यायालय जाने के लिए वकील की वर्दी पहनकर घर से निकले ही थे कि थोड़ी ही दूर पर पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि राकेश रोशन उर्फ जितेंद्र, पंकज कुमार, दिलीप प्रसाद, दीपू कुमार और दिलजीत कुमार, सभी बुद्धगेरे निवासी ने उन्हें रोककर देसी कट्टा दिखाया और जान से मारने की धमकी दी।

वकील के साथ मारपीट 

पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि इन लोगों ने न सिर्फ उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि पिस्तौल के बट से उनकी गर्दन और पीठ पर वार भी किया। शोर सुनकर जब उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। ज्वाला मेहता ने इस घटना की शिकायत मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई है। 

आरोपी की पत्नी दारोगा 

उन्होंने गया एसएसपी और गया बार एसोसिएशन के सचिव को भी लिखित आवेदन देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी राकेश रोशन की पत्नी पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर पदस्थापित है। जिससे पुलिस मामले में कार्रवाई से कतरा रही है। अधिवक्ता ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें और उनके परिवार को गंभीर खतरा हो सकता है।

गया से मनोज की रिपोर्ट