Prayagraj Kumbh Mela Stampede: महाकुंभ भगदड़ के बाद जीटी रोड पर 250 किलोमीटर लंबा जाम, वाराणसी से गया तक हजारों यात्री कर रहे त्राहिमाम
Prayagraj Kumbh Mela Stampede: महाकुंभ के कारण जीटी रोड पर 250 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। जाम में हजारों यात्री फंसे हैं।
Prayagraj Kumbh Mela Stampede: कोलकाता से दिल्ली की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे-2 (जीटी रोड) पर महाकुंभ मेले के कारण पिछले 48 घंटे से 250 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
गया: कोलकाता से दिल्ली की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे-2 (जीटी रोड) पर महाकुंभ मेले के कारण पिछले 48 घंटे से भीषण जाम लगा हुआ है। गया जिले के बाराचट्टी से लेकर डोभी, शेरघाटी और आमस तक लगभग 250 किलोमीटर लंबी सड़क पर हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं, जिससे लाखों यात्री प्रभावित हुए हैं।
जाम का कारण:
उत्तर प्रदेश में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए बिहार की ओर से जाने वाले वाहनों पर अचानक रोक लगा दी गई है। इस कारण जीटी रोड पर वाराणसी से गया तक भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
यात्रियों की परेशानी:
जाम में फंसे लोगों को खाने-पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रात सड़क पर ही गुजारनी पड़ रही है। इमरजेंसी सेवाओं वाले वाहन भी जाम में फंसे हुए हैं।
प्रशासन का प्रयास:
झारखंड से आने वाली गाड़ियों को रोकने के लिए वहां के अधिकारियों से बात की गई है।औरंगाबाद की ओर से आने वाली गाड़ियों को निकाला जा रहा है।स्थानीय थानों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
एनएचएआई अधिकारी का बयान:
एनएचआई के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में महाकुंभ को लेकर मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक है, जिसके कारण जीटी रोड पर जाम लग गया है।
यात्रियों की मांग:
जाम में फंसे यात्रियों ने यूपी सरकार से मांग की है कि बॉर्डर खोलकर गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति दी जाए और यूपी की दूसरी सड़कों पर गाड़ियों को डायवर्ट किया जाए ताकि जाम की समस्या कम हो सके।