3 दिनों से लापता युवक का गंगा से मिला शव, दोस्तों पर हत्या कर लाश फेंकने का आरोप; 3 हिरासत में, पटना सिटी में सनसनी
पटना सिटी के खाजेकला में लापता युवक पंकज का शव 48 घंटे बाद गंगा से मिला। पिता ने तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Patna - पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ी घाट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तीन दिनों से लापता युवक पंकज कुमार का शव 48 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद गंगा नदी से बरामद किया गया है। परिजनों ने पंकज के तीन दोस्तों पर ही हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
12 जनवरी की रात से लापता था युवक
मृतक पंकज कुमार के पिता विजय राय के अनुसार, घटना 12 जनवरी की है। रात करीब 8 बजे पंकज के पास उसके दोस्तों का फोन आया था, जिसके बाद वह घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। पिता का आरोप है कि दोस्तों ने ही सोची-समझी साजिश के तहत तेज धारदार हथियार से पंकज की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को गंगा में बहा दिया।
48 घंटे चला बड़ा सर्च ऑपरेशन
पंकज की गुमशुदगी के बाद पुलिस ने जब उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे। इन्हीं सुरागों के आधार पर गंगा नदी में नाविकों की मदद से सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। लगभग 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने पंकज का शव नदी से बाहर निकाल लिया।
पुलिस की जांच और गिरफ्तारी
खाजेकला थाना प्रभारी विद्यानंद वर्मा ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर गहन जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए तीनों दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे की मुख्य वजह जल्द ही उजागर हो जाएगी। इस घटना के बाद से पूरे पटना सिटी इलाके में तनाव और सनसनी का माहौल है।