Bihar Road Accident : सड़क हादसे में ब्लिंकइट के राइडर की हुई मौत, आक्रोशित कर्मियों ने की मुआवजे की मांग

GAYA : गयाजी मे सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। हादसे में मारा गया युवक रोहित कुमार ब्लिंकइट में राइडर का काम करता था। वह कस्टमर की डिलीवरी को डिलीवर करता था। यह हादसा बीती रात सिक्स लेन पुल की बताई जा रही है। ब्लिंकइट में काम करने वाले मृतक के सहयोगियों का कहना है कि रोहित आर्डर डिलीवर कर मानपुर सिक्स लेन पुल के रास्ते स्टोर को लौट रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। 

इस घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे किसी तरह से राहगीरों ने मगध मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। खास बात यह कि मृतक के परिजनों ने थाना पुलिस को सूचित नहीं किया। यहीं नहीं डेड बॉडी का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया और शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। 

इधर मृतक के साथ काम करने वाले उसके साथी इस घटना से काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि यदि मृतक आश्रित को ब्लिंकइट कम्पनी की ओर से उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो कम्पनी को गयाजी में चलने नहीं देंगे। कर्मियों का कहना है कि मृतक घर का इकलौता काम करने वाला लड़का था। उसके पिता विकलांग हैं। पूरा परिवार शहर के मिर्चिया गली में किराए के मकान में रहता है। पूरा परिवार उसी पर आश्रित था। 

इधर ब्लिंकइट के मैनेजर अविनाश मिश्रा का कहना है कि मृतक को कम्पनी की ओर से मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई। कम्पनी अपनी ओर से और इंश्यूरेंस के तहत जो जो विधिवत सम्भव होगा। वह दिया जाएगा। मिश्रा ने बताया कि 24 घण्टे के अंदर पीड़ित परिवार हर सम्भव मदद की जाएगी। यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल में कर्मचारियों के बीच कैश कलेक्ट कर दिया गया है।

गया से मनोज की रिपोर्ट