Gaya wedding fight: शादी में रसगुल्ला विवाद से मचा हड़कंप, लात–घूंसे और कुर्सियां चलीं — मंडप तक पहुंची दंगल की नौबत, दहेज का मुकदमा, शादी रद्द
Gaya wedding fight: बोधगया के होटल में शादी रसगुल्ला की कमी पर विवाद में बदल गई। दूल्हा–दुल्हन पक्ष की मारपीट से शादी रद्द हुई। CCTV फुटेज वायरल, पुलिस जांच में जुटी।
Gaya wedding fight: बिहार के गया जी के बोधगया के एक निजी होटल में आयोजित शादी समारोह उस समय अखाड़ा बन गया, जब रसगुल्ला की कमी को लेकर दूल्हा–दुल्हन पक्ष में विवाद भड़क गया। घटना पिछले 29 नवंबर की बताई जा रही है, जिसकी CCTV फुटेज अब सामने आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में खाना परोसा जा रहा था और उसी दौरान मिठाई कम पड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच तकरार शुरू हो गई, जो कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई। आरोप है कि लात–घूंसे, कुर्सियाँ—जो हाथ आया, उससे दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए।
रसगुल्ले पर शुरू हुआ हंगामा
समारोह में जयमाला से लेकर अधिकतर रस्में पूरी हो चुकी थीं और मंडप में बैठकर विवाह होना ही बाकी था, लेकिन रसगुल्ले पर शुरू हुआ हंगामा इतना बढ़ गया कि शादी ही रद्द करनी पड़ी।दूल्हा के पिता महेंद्र प्रसाद का कहना है कि विवाद सिर्फ रसगुल्ले को लेकर हुआ था, लेकिन दुल्हन पक्ष ने उन लोगों पर दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाकर बोधगया थाना में मुकदमा दर्ज करवा दिया। उनका कहना है कि मुकदमे के बाद भी वे शादी कराने के लिए तैयार थे, लेकिन दुल्हन पक्ष किसी भी हालत में तैयार नहीं हुआ।
पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज किया
दूल्हा की मां मुन्नी देवी का आरोप है कि जब दोनों पक्ष समझौते के करीब थे, तभी दुल्हन पक्ष के लोग शादी में लाए गए जेवर–गहने को उठा ले गए और दुल्हन को साथ लेकर होटल से निकल गए। उनका कहना है कि होटल की बुकिंग भी दूल्हा पक्ष ने ही कराई थी और आज भी वे शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन दुल्हन पक्ष अड़ा हुआ है। CCTV फुटेज सामने आने के बाद मामला और गरमाया हुआ है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है।
गया जी मनोज की रिपोर्ट