छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में भीषण ब्लास्ट: गया के 6 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत, बाप-बेटे ने भी गंवाई जान

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक स्पंज आयरन प्लांट में हुए ब्लास्ट में गया के छह मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में एक पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल है, जो महज 15 दिन पहले ही घर से काम पर निकले थे।

Gayaji -  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बकुलाही इलाके में गुरुवार सुबह एक स्पंज आयरन प्लांट में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सुबह करीब 9:40 बजे डस्ट सेटलिंग चैंबर की पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण कोल भट्टी (कोल किल्न) में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। इस धमाके के साथ खौलता हुआ लोहे का मलबा नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा, जिससे छह मजदूरों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। 

एक ही गांव के थे सभी मृतक

इस हादसे की सबसे दुखद बात यह है कि सभी छह मृतक गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के गोटिबांध गांव के रहने वाले थे। मृतकों की स्थिति इतनी भयावह है कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। हादसे में 5 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के बर्न ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कराया गया है। 

15 दिन पहले घर से निकले थे बाप-बेटे

मृतकों में सुंदर भारती और उनका बेटा राजदेव भारती भी शामिल हैं। सुंदर भारती करीब 15 दिन पहले काम के सिलसिले में छत्तीसगढ़ गए थे और उनके 8 दिन बाद बेटा राजदेव भी पिता का हाथ बंटाने वहीं चला गया था। राजदेव ने घटना वाले दिन सुबह 9 बजे ही अपनी मां से फोन पर बात की थी, लेकिन एक घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर घर पहुँच गई। 

मुआवजे का एलान

हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। सभी मजदूर एक ठेकेदार के माध्यम से प्लांट में काम करने गए थे। इधर, गोटिबांध गांव में एक साथ छह लाशें आने की सूचना से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Report - manoj kumar