Bihar politics - बिहार और गुजरात पर दिए बयान को लेकर लालू पर बरसे सहकारिता मंत्री, कहा– ओछी हरकत से राजनीति चमकाना चाहते हैं

Bihar politics - बिहार के सहकारिता मंत्री ने गुजरात पर दिए बयान को लेकर लालू यादव को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो के बयान को ओछी बताया

Gayaji -। सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने लालू यादव पर सीधा हमला बोला। कहा कि जातीय वैमनस्य और लोगों के बीच मतभेद फैलाना ही उनकी राजनीति की जड़ है। बिहार और गुजरात को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री ने इसे लालू की ओछी हरकत करार दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में महागठबंधन की ओर से उछाले गए भूरा बाल साफ करो जैसे नारे समाज को तोड़ने वाले हैं। पूर्व में भी उन्होंने ऐसा ही किया था। जनता इसे समझ चुकी है और इसका जवाब चुनाव में जरूर देगी। 

मंत्री सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए की ओर से गुरुवार को किया गया बिहार बंद पूरी तरह सफल रहा। प्रधानमंत्री के सम्मान में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक व्यापारियों ने अपनी मर्जी से दुकानें बंद रखीं। बंद शांतिपूर्ण रहा और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि फतेहपुर में एम्बुलेंस को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोका, जिसमें डिलीवरी पेशेंट थी, तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। इसकी वे खुद जांच करेंगे। ऐसा नहीं होना चाहिए था व दोषियों पर कार्रवाई होगी।

मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि बीती रात फतेहपुर प्रखण्ड के पावा गांव में भाजपा के एक कार्यकर्ता के घर पर गोलीबारी हुई है। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। कारण पता कर उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। इसके अलावा जीएसटी को लेकर मंत्री ने केंद्र सरकार की तारीफ की। 

कहा कि इसे दो स्लैब में करने का बड़ा फैसला लिया गया है। इससे व्यापारियों व आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत से ही देश तरक्की कर रहा है। किसानों का योगदान अमूल्य है और वे धन्यवाद के पात्र हैं।

रिपोर्ट - - - मनोज कुमार,    गया