Bihar Crime : गया में भू-माफियाओं का तांडव, रिटायर्ड एडीएम और उनकी पत्नी पर किया जानलेवा हमला, रिसॉर्ट में की तोड़फोड़ और जमकर गोलीबारी

GAYAJI : जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत खटकाचक मोहल्ले में भू-माफियाओं ने जमीन के रास्ते पर कब्जे को लेकर जमकर उत्पात मचाया। हमलावरों ने न केवल कानून को ताक पर रखकर अंधाधुंध गोलीबारी की, बल्कि रिटायर्ड एडीएम कुमार अमरकांत और उनकी पत्नी सुषमा कुमारी पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। दोनों ने किसी तरह जीआर (GR) रिसॉर्ट के भीतर भागकर अपनी जान बचाई। भू-माफियाओं के इस दुस्साहस की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में कैद हो गई है।

घटना के पीछे जमीन के निजी रास्ते को अवैध रूप से कब्जा करने का विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड एडीएम, स्थानीय निवासी शंकर सिंह और रिसॉर्ट के मालिक मनीष सिंह की निजी जमीन और रास्ता है। इसी रास्ते पर कब्जे की नीयत से खटकाचक निवासी भू-माफिया रंजन यादव, गणेश यादव, यश यादव और करू यादव दर्जनों समर्थकों के साथ पहुँचे। इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया और रिसॉर्ट के मुख्य गेट के शीशे तोड़ डाले।

हमले के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड गोलियां भी चलाईं। रिसॉर्ट के मालिक अनिकेत सिंह उर्फ कुमार को आरोपी दीपू यादव ने सरेआम धमकी दी कि वह अभी जेल से लौटकर आया है और उन्हें जान से मार देगा। भू-माफियाओं का दबाव है कि इस निजी रास्ते को उनके लिए छोड़ दिया जाए ताकि वे अपनी आगे की जमीन को आसानी से बेच सकें। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

विष्णुपद थाना पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दे दी गई है। रिसॉर्ट मालिक मनीष सिंह ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

हैरानी की बात यह है कि पुलिस की जांच शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद भू-माफियाओं ने एक बार फिर कानून को चुनौती दी। आरोपी दोबारा रिसॉर्ट मालिक मनीष कुमार सिंह के घर पर पहुँचे और वहां भी गोलीबारी कर परिवार को डराया-धमकाया। इस दोबारा हुए हमले ने पुलिसिया इकबाल पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग अब प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

मनोज की रिपोर्ट