नवादा का 'आकाश' गया में गिरफ्तार! 17 करोड़ की विदेशी वीड बरामद, बैंकॉक से बिहार तक जुड़े हैं तस्करी के तार
गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के मंसूबों को DRI ने मिट्टी में मिला दिया है। बैंकॉक से 'खास' नशा लेकर पहुंचे तस्कर को 17 करोड़ की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई ने जहां तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया
Gayaji - राजस्व खुफिया निदेशालय DRI ने गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से 17 किलो हाई-टेक 'हाइड्रोपोनिक वीड' बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 17 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
बैंकॉक की उड़ान और DRI का 'गुप्त' जाल
थाई एयरवेज की उड़ान से एक संदिग्ध यात्री जैसे ही गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा, पहले से अलर्ट DRI की टीम ने उसे घेर लिया। सटीक खुफिया इनपुट के आधार पर टीम यात्री की हर हरकत पर नजर रख रही थी। जब उसके बैग की गहन तलाशी ली गई, तो अधिकारियों के होश उड़ गए। बैग के भीतर अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया 17 किलो विदेशी हाइड्रोपोनिक गांजा छिपाया गया था।
17 करोड़ की खेप और हाई-टेक नशा
पकड़े गए नशीले पदार्थ की पहचान 'हाइड्रोपोनिक वीड' के रूप में हुई है। DRI अधिकारियों के अनुसार, यह मिट्टी के बिना केवल पानी और पोषक तत्वों के सहारे लैब जैसी परिस्थितियों में उगाया जाने वाला उच्च गुणवत्ता वाला नशा है। इसकी कीमत सामान्य गांजे से कई गुना ज्यादा होती है। बरामद खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹17 करोड़ बताई जा रही है।
महाराष्ट्र का तस्कर गिरफ्तार, खंगाला जा रहा नेटवर्क
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महाराष्ट्र निवासी आकाश श्रीचंद सोहांडा के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह तस्करी एक बड़े अंतरराष्ट्रीय संगठित नेटवर्क का हिस्सा है। आरोपी के पास से बरामद दस्तावेजों और पूछताछ के आधार पर DRI अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस खेप की डिलीवरी बिहार या देश के किसी अन्य हिस्से में किसे दी जानी थी।
'गोपनीयता' को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन और DRI में ठनी
इस बड़ी कार्रवाई के बीच गया एयरपोर्ट प्रशासन और DRI के बीच तालमेल की कमी भी उजागर हुई है। एयरपोर्ट निदेशक अवधेश कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पटना से आई DRI टीम ने बिना पूर्व सूचना दिए यह कार्रवाई की। निदेशक के अनुसार, उन्हें आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई, जिससे उन्हें उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने में दिक्कत हो रही है।
सूचना साझा करने पर मतभेद और विरोधाभास
हैरानी की बात यह है कि जहां मीडिया और सूत्रों के हवाले से 17 किलो गांजा पकड़ने की खबर है, वहीं एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि उन्हें अनौपचारिक रूप से केवल 8 किलो की जानकारी मिली है। दूसरी ओर, DRI का तर्क है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशनों में अत्यधिक गोपनीयता जरूरी होती है, ताकि सीमा पार बैठे तस्करी नेटवर्क के आकाओं को भनक न लग सके।
NDPS एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई जारी
DRI ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। यह एयरपोर्ट के इतिहास में ड्रग्स की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक मानी जा रही है। जांच एजेंसियां अब उन मोबाइल कॉल्स और संपर्कों की जांच कर रही हैं, जो इस ड्रग चेन की अगली कड़ी हो सकते हैं।