Bihar News : गया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, छह शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान किया बरामद
Bihar News : गया पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास पुलिस ने हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद किया है......पढ़िए आगे

GAYA : जिले में सक्रिय अंतरजिला चोर गिरोह पर गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा है। पुलिस ने गिरोह के छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, ऑटो, तीन लैपटॉप, दो एलईडी टीवी, एक रेफ्रिजरेटर, टैब और मोबाइल फोन समेत चोरी का भारी माल बरामद किया गया है। पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ में जुटी है, वहीं अन्य फरार साथियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
इसकी जानकारी एसपी सिटी रामानन्द कौशल ने दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 14 अप्रैल को इनपुट मिला था कि एक संगठित गिरोह गया जिले में चोरी और गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी की अगुवाई में एसपी सिटी रामानंद कौशल के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में विभिन्न थानों के प्रभारी, पुलिस अधिकारी, जवान और तकनीकी टीम को शामिल किया गया। पांच छापामार दल भी बनाए गए।
टीम-A ने महकार क्षेत्र से अशोक पासवान को तीन कारतूस और मोबाइल के साथ दबोचा। टीम-B ने बेलागंज से परिक्षण पासवान को देशी कट्टा सहित पकड़ा। टीम-C ने खिजरसराय में छापा मारकर अजीत कुमार को दो लैपटॉप, टैब और मोबाइल फोन के साथ हिरासत में लिया। टीम-D ने टिकारी से पंकज कुमार और विजय पासवान को चोरी के ढेरों सामान के साथ धर दबोचा। वहीं टीम-E ने चाकन्द से सुरज पासवान को ऑटो और लोहे के औजारों सहित गिरफ्तार किया।
गया से मनोज की रिपोर्ट