Bihar News : गया में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, दो लाख रुपए और जेवरात लेकर हुए फरार, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

GAYA : जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के टीका बीघा निवासी व्यवसाय चंदन कुमार, पुत्र इंद्रदेव साहू और उनके पूरा परिवार डरे सहमे से हैं। पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम पत्नी के साथ गयाजी शहर में कुछ सामान खरीदने गए हुए थे। छोटे-छोटे सभी चारों बच्चे घर पर ही थे। इसी बीच चार व्यक्ति घर पर आ धमके और बच्चों को डरा धमका कर दरवाजा खुलवा लिया।

वहीँ दो लोग बाहर गली में रेकी कर रहे थे और दो लोग मेरे घर में घुसकर बच्चों को डरा धमकाकर और मारपीट कर अलमीरा का चाबी लेकर अलमारी खोलकर एलआईसी का लोन जमा करने के लिए रखा हुआ दो लाख रुपए,एक सोने का चैन एवं अंगूठी कान का टॉप लेकर चले गए। इस घटना से बच्चे और पति-पत्नी काफी भयभीत है। 

घर में घुसने और आने-जाने का पूरा फुटेज पड़ोस के सीसीटीवी में कैद हो गया है। उन्होंने बताया की सभी चारों बदमाशों को वह नहीं जानते पहचानते हैं। घटना को लेकर बोधगया थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है,लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पीड़ित चंदन कुमार और उनकी पत्नी घर से निकलने या बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा व बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

गया से मनोज की रिपोर्ट