Gaya News : जापान के राजदूत ने महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना, ट्रस्ट के बच्चों से मिलकर पढ़ाई करने का दिया निर्देश

Gaya News : भारत में जापान के राजदूत आज बोधगया पहुंचे. जहाँ उन्होंने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीँ ट्रस्ट में पढ़ाई कर रहे बच्चों से भी मुलाकात कर उनकी हुलसा अफजाई की......पढ़िए आगे

जापान के राजदूत पहुंचे बोधगया - फोटो : SANTOSH

GAYA : भारत में जापान के राजदूत आज बोधगया पहुंचे। वे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोधगया पहुंचे जहाँ सबसे पहले गंगा बीघा में संचालित प्रेमा मेटा आर्फेन ट्रस्ट के बच्चों से मुलाकात की। जापान के राजदूत केईची ओनो नाओया पुरगेकावा, जापान पर्यटन एजेंसी के आयुक्त जनरल मासाहिरो कावाकामी, प्रथम सचिव, भारत में जापान के दूतावास रयुता सैतो, द्वितीय सचिव, भारत में जापान के दूतावास ने बच्चों से मुलाकात कर अच्छे से पढ़ने का निर्देश दिया और हौसला अफजाई की।

वही ट्रस्ट के बच्चों ने आए हुए मेहमानों को माला पहनाकर स्वागत किया। ट्रस्ट के चेयरमैन अनूप कुमार ने बताया कि जापान के राजदूत बोधगया आए। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि संस्था में घूमने के बाद उन्होंने सुजाता स्तूप और महाबोधी मन्दिर का भी दर्शन किया।  

गया से संतोष की रिपोर्ट