Jitan Ram Manjhi Jhumar Program: गहलौर घाटी में हम का कार्यकर्ता सम्मेलन! जीतन राम मांझी ने मांदर बजाकर किया झूमर का शुभारंभ

Jitan Ram Manjhi Jhumar Program: गयाजी के अतरी विधानसभा क्षेत्र की गहलौर घाटी में हम (से.) का कार्यकर्ता सम्मेलन सह झूमर कार्यक्रम हुआ। जीतन राम मांझी ने मांदर बजाकर झूमर की शुरुआत की और 20 सीटों से चुनाव लड़ने की बात कही।

जीतन राम मांझी का कार्यक्रम - फोटो : NEW4NATION

Jitan Ram Manjhi Jhumar Program: गयाजी के अतरी विधानसभा क्षेत्र के गहलोर घाटी में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर का कार्यकर्ता सम्मेलन सह झकझोर झूमर कार्यक्रम का आयोजन, जीतन राम मांझी ने मंच पर मांदर बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत,कहा कि विलुप्त होने के कगार पर है झूमर, पटना और दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में झूमर कराकर भारत के सामने लाएंगे,20 सीट सहित अतरी से चुनाव लड़ने के कहीं बात।

बिहार के गयाजी के अतरी विधानसभा क्षेत्र में माउंटेन में दशरथ मांझी के गांव गहलौर घाटी के मैदान में हिंदुस्तानी आवा मोर्चा सेकुलर के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन सह झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में हम पार्टी के समर्थक और चाहने वाले हजारों हजार की संख्या में लोगों की भीड़ थी। भीड़ को देख श्री मांझी  गदगद दिखे, कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मांदर बजाकर इसकी शुरूआत किया, मंच पर जीतन राम मांझी ने मांदर बजाया स्टेज के नीचे झूमर का शो किया गया।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में झूमर का शो

मांझी ने एक बार फिर 20 सीट से चुनाव लड़ने और गया जी के अतरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की भी बात कही। वही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि झूमर हम लोगों के लिए एक सांस्कृतिक धरोहर है, जो जितिया में 15 दिनों तक झूमर का आयोजन किया जाता था, लेकिन अब विलुप्त होने के कगार पर है। हमने प्रतिज्ञा लिया है कि इसे विलुप्त नहीं होने देंगे। इसे पूरे देश में फैलाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि पटना के विश्वसरैया हाल में और दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में झूमर का शो करा कर भारत के सामने लाएंगे ताकि सरकार भी इस मदद करें। ताकि विलुप्त नहीं हो।

अतरी से चुनाव लड़ने के बात 

20 सीट चुनाव लड़ने और अतरी से चुनाव लड़ने के बात कही गई के.. सवाल पर कहा कि अत्रि से इसलिए चुनाव लड़ना चाह रहे हैं कि हमारा घर, ननिहाल, ससुराल और बाबा का घर इसी क्षेत्र में पड़ता है, उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है हम चाहते हैं कि यहां से हमारा उम्मीदवार जीते और विकास का कार्य करें उन्होंने कहा कि हम पिछले बार ही चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन नीतीश कुमार के अनुरोध से हम चुनाव लड़े और इस बार भी हम चुनाव लड़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह मेरा अंतिम है और अतरी विधानसभा से हमारा उम्मीदवार कोई जीते।

गयाजी से मनोज की रिपोर्ट