गया-कोडरमा रेलखंड पर भू-स्खलन, वंदे भारत और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन घंटों हुई लेट
Gayaji - गया–कोडरमा रेलखंड के नाथगंज और बसकटवा स्टेशनों के बीच मंगलवार दोपहर भूस्खलन से डाउन लाइन पर परिचालन करीब दो घंटे बाधित रहा। घटना दोपहर 2 बजे हुई, जब भारी वर्षा के बीच पहाड़ से मिट्टी और मलबा ट्रैक पर आ गिरा।घटना की जानकारी अप लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के चालक ने दी। सूचना मिलते ही धनबाद रेल मंडल कंट्रोल ने तत्काल डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया। रेल ट्रैक से मलबे को हटाने में लगभग ढाई घंटे का समय लगा। इस दौरान गया–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और नई दिल्ली–पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें घंटों खड़ी रहीं
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद रेलवे के गझंडी सहायक मंडल अभियंता उपाकांत प्रजापति और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का कार्य शुरू कराया। करीब 4:10 बजे डाउन लाइन पर परिचालन बहाल किया गया।
डाउन लाइन की ट्रेनों को गया और आसपास के स्टेशनों पर रोका गया, जबकि अप लाइन पर परिचालन सामान्य रहा। कोडरमा जंक्शन पहुंचने वाली कई ट्रेनों को डेढ़ से दो घंटे की देरी से रवाना किया गया। यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
यह ट्रेन हुई लेट
- गया–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस – 1 घंटा विलंब
- नई दिल्ली–पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस – 3 घंटे
- दानापुर–कोडरमा – 3 घंटे 15 मिनट
- वैशाली–कोडरमा – 3 घंटे
- आरा–रांची – 1 घंटा 30 मिनट
गुरपा–गझंडी घाटी पर रेलवे ने जारी किया अलर्ट
गुरपा–गझंडी घाटी खंड में बार–बार भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। विभागीय अधिकारी जल्द ही स्थल का निरीक्षण करेंगे।
यह 15 किलोमीटर लंबा घाटी सेक्शन संवेदनशील माना जाता है, जहां बरसात के दौरान अक्सर पहाड़ से मलबा पटरी पर गिरता है। पूर्व में भी कई बार परिचालन बाधित हो चुका है। रेलवे ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने की पहल शुरू कर दी है।