Bihar News: महाबोधि मंदिर में रखे पुस्तक के साथ छेड़छाड़, दो युवक गिरफ्तार, डीएम ने लिया जायजा

Bihar News: महाबोधि मंदिर से गया पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। युवकों पर मंदिर में रखे पुस्तकों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है।

Mahabodhi Temple
book tampering by two people- फोटो : reporter

Bihar News: विश्व धरोहर महाबोधि मन्दिर स्थित पंच पांडव मंदिर में मंगलवार को संदिग्ध गतिविधि होने का मामला प्रकाश में आया है। दो युवक के द्वारा मंदिर परिसर में रखे पुस्तक के साथ छेड़छाड़ करने के बाद बीटीएमसी के कर्मी मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवक को पकड़ा और बोधगया थाना की पुलिस को सूचित किया। मौके पर थाना प्रभारी  के द्वारा दोनों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। वहीं इस मामले की सूचना पर बीटीएमसी अध्यक्ष सह जिलाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम,वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार महाबोधी मन्दिर पहुंचे और जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी कोई इशू नहीं है

हालांकि जिलाधिकारी ने इस मामले में कुछ बताने से साफ इनकार कर दिया है। डीएम ने कहा कि कुछ बाते सामने आई थी लेकिन जब हमलोगों ने जांच पड़ताल किया तो ऐसी कोई मामला सामने नहीं आई है। मंदिर में सभी श्रद्धालु अपने अपने जगह पर पूजा कर रहे है। ऐसी कोई इशू नहीं है। उन्होंने हिरासत मामले में कहा कि दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। मौके पर महाबोधी मन्दिर के केयर टेकर भिक्षु डा दीनानाथ और सदस्य अरविंद सिंह भी मौजूद थे।

महाबोधी मन्दिर में मोबाइल पास पर लगी रोक

इधर महाबोधी मन्दिर की सुरक्षा को देखते हुए बोधगया मंदिर प्रबंधीकारिणी समिति के द्वारा एक अध्यादेश जारी किया गया है,जिसमें बीटीएमसी द्वारा जारी सभी मोबाइल पास को मान्य नहीं बताया गया है। जिलाधिकारी सह बीटीएमसी अध्यक्ष के निर्देशानुसार 21 मार्च 2025 के बाद से बीटीएमसी द्वारा जारी सभी मोबाइल पास मान्य नहीं होंगे,इसके अलावा नई पास भी बनाने पर रोक लगा दिया गया है।केवल बीटीएमसी के भिक्षु, बीटीएमसी सदस्य, एवं कर्मी महाबोधी मन्दिर में मोबाइल पास लेकर जाएंगे।

बोधगया से संतोष की रिपोर्ट

Editor's Picks