Bihar News : मंत्री जीवेश कुमार ने गया में 15.66 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा जिले के विकास के लिए नहीं होगी राशि की कमी
Bihar News : बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने गया में 15.66 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. जिससे नगर निगम क्षेत्र में कई काम कराये जायेंगे. उन्होंने कहा की-गया के विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी....पढ़िए आगे

GAYA : बिहार के गया में सूबे के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने 15 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से गया नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, गया नगर निगम के मेयर डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर, डॉक्टर मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर चिंता देवी सहित सभी वार्ड पार्षदगण मौजूद थे।
उद्घाटनकर्ता मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि योजना सभी वार्डों के हिसाब से उपयोगी योजना है। कुल 102 योजना का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि गया के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगा। आने वाले दिनों में और कई विभागीय योजनाओं की घोषणा की जाएगी।
वहीं मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि गया में तीव्र गति से विकास हो रहा है। गया का विकास कर बिहार व देश का नंबर वन शहर बनाया जाएगा।
गया से मनोज की रिपोर्ट