Bihar News : गया में नामांकन रद्द होने पर भड़के राकांपा प्रत्याशी, एसडीओ पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-चुनाव आयोग के पास करेंगे अनशन
GAYA : बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के बाद स्कूटनी किया गया। जहां स्कूटनी में कई छोटी बड़ी चूक होने के कारण कई प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया। इसी क्रम में गयाजी के टेकारी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अंकित कुमार ने भी नामांकन दाखिल किया था। लेकिन स्कूटनी में उन्हें उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी नेता आक्रोश में है।
उन्होंने एसडीओ टेकारी पर आरोप लगाया है कि वह स्थानीय बाहुबली पूर्व में जो विधायक रहे उसके साथ साठ गाँठ है और उनके इशारे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है, उन्हें डर था कि उनका नामांकन रद्द हो जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि फॉर्म में 'शून्य और नही' का प्रावधान देकर नामांकन को रद्द कर दिया गया है जबकि उन्हें सुधारने का भी मौका नहीं दिया गया। नेताओं ने कहा कि फॉर्म में (शून्य और नही) प्रावधान पर नामांकन रद्द किया गया है। इनके विरुद्ध आयोग के पास जाऊंगा या हाई कोर्ट का भी मामला बनता है।
कहा की स्थानीय विधायक जो की बाहुबली है उसके साथ साथ गांठ रहता है। उन्होंने मांग किया है कि डीएम और कमिश्नर इसकी जांच कर टेकारी एसडीओ पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो जिले के सभी अधिकारियों पर हाईकोर्ट में रिच यशिका दायर करूंगा। साथ ही आयोग के पास जाकर अनशन करूंगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की गई है।
गया से मनोज की रिपोर्ट