Bihar News: तेल टंकी बनी मौत का कुआं, सफाई के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत, लोगों का फूटा गुस्सा
Bihar News: वर्षों से बंद पड़ी एक तेल टंकी की सफाई तीन मजदूरों के लिए काल साबित हुई। दम घुटने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। ..
Bihar News: वर्षों से बंद पड़ी एक तेल टंकी की सफाई तीन मजदूरों के लिए काल साबित हुई। दम घुटने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।शनिवार का दिन गयाजी जिले के गुरारू बाजार में मातम लेकर आया।
गुरारू थाना क्षेत्र के गुरारू बाजार के समीप जमीन के अंदर एक तेल टंकी लगभग तीन-चार साल से अनुपयोगी पड़ी थी। शनिवार को इसकी सफाई का काम शुरू किया गया। जैसे ही एक-एक कर मजदूर टंकी के अंदर उतरे, वहां मौजूद जहरीली गैस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।कुछ ही मिनटों में उनका दम घुटने लगा और वे बाहर निकल ही नहीं पाए। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक तीनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी।सभी मृतक मजदूर गुरारू के ही निवासी बताए जाते हैं। हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण शवों को सड़क पर रखकर धरने पर बैठ गए।
गुरारू बाजार के कई हिस्सों में जाम लगा दिया गया। स्थानीय लोग मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।सूचना मिलते ही गुरारू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की और जाम हटवाने में जुट गए। हालांकि, ग्रामीणों का गुस्सा शांत करना आसान नहीं था। घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए थे।
बहरहाल वर्षों से बंद पड़ी टंकी को बिना सुरक्षा इंतज़ाम और गैस जांच के साफ़ कराना, मजदूरों को सीधे मौत की आगोश में धकेलने जैसा साबित हुआ।तेल टंकी के अंधेरे गर्त में मजदूरों की सांसें थम गईं और ऊपर धरती पर इंसाफ़ की पुकार गूंज उठी।
रिपोर्ट- मनोज कुमार