BIHAR SCHOOL NEWS - सरकारी स्कूल की प्रिसिंपल छात्रों से करा रही थी उर्दू में प्रार्थना, विरोध करने पर शिक्षक की हुई पिटाई
BIHAR SCHOOL NEWS - सुबह की प्रार्थना को लेकर प्रिसिंपल की मनमानी सामने आई है। बिहार के सरकारी में प्रिसिंपल छात्रों से उर्दू में प्रार्थना करवा रही है। जब इसका विरोध किया गया तो कुछ लोगों ने शिक्षक की पिटाई कर दी।

GAYA - बिहार के सरकारी स्कूल में छात्रों से उर्दू में प्रार्थना कराए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद गांव में विवाद बढ़ गया है. गांववालों ने उर्दू में प्रार्थना कराए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बंद करने की मांग की है। वहीं स्कूल के एक शिक्षक ने उर्दू में प्रार्थना करने का वीडियो बनाया तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिक्षक का कहना है कि उन्होंने बीईओ को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब विवाद बढ़ने के बाद डीईओ ने जांच के आदेश दिए हैं।
मिडिल स्कूल का है मामला
उर्दू में प्रार्थना कराने का यह मामला गया जिले के आंती पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि स्कूलो में पहले सामान्य तरीके से प्रार्थन की जाती थी। लेकिन जबसे यहां प्रिंसिपल के रूप में सबीहा खातुन ने जिम्मेदारी संभाली है, उर्दू में प्रार्थना कराई जा रही है।
स्कूल में उर्दू में प्रार्थना करने का एक वीडियो यहां के शिक्षक अजय प्रसाद ने बनाया था। उनका कहना है कि कि स्कूल में कुल 8 टीचर हैं। फिलहाल, एक टीचर छुट्टी पर हैं। मेरे अलावा स्कूल की अन्य टीचर महिलाएं हैं। शनिवार सुबह स्कूल में हुए उर्दू में प्रार्थना का वीडियो मैंने बनाया था। किसी तरह इसकी जानकारी गांव के कुछ लड़कों को हुई।
दोपहर 3:40 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद मैं स्कूल के बरामदे में बैठा था। इसी दौरान गांव के शोहराब, जावेद, ओबैद, राशिद, नन्हकू, माजिद, एहसान, जीशान और कैफ स्कूल में आए और मुझसे पूछा कि क्या तुमने उर्दू प्रार्थना का वीडियो बनाया है? मेरे हां कहने पर उन्होंने मुझे पिटना शुरू कर दिया। टीचर ने बताया कि मारपीट की सूचना के बाद पुलिस स्कूल में पहुंची और मुझे इलाज के लिए ले गई। फिर मेरे बयान के आधार पर आंती थाना में कांड संख्या 33/25 दर्ज कर लिया गया।
बीएओ ने नहीं की कार्रवाई
शिक्षक ने बताया कि घटना की सूचना ब्लॉक एजुकेशन अफसर को भी दी है। लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही किसी तरह की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
ग्रामीण भी नाराज
उर्दू में प्रार्थना कराए जाने को लेकर ग्रामीण भी नाराज हैं। गांव के लोगों का कहना है कि ये स्कूल उर्दू स्कूल नहीं है। पहले से ही हिंदी भाषा में प्रार्थना होती आई है। लेकिन जबसे वर्तमान प्रभारी सबीहा खातून प्रधानाध्यापक ने पदभार संभाला है, तब से उर्दू भाषा में प्रार्थना (दुआ या नात) कराई जा रही है।
डीईओ ने दिए जांच के आदेश
इधर, डीईओ ओमप्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। ब्लॉक एजुकेशन अफसर को मौके पर पहुंच कर जांच करने का आदेश दिया गया है। जांच के बाद ठोस विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शिक्षक अजय प्रसाद के बयान पर 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। एसआई मीरा कुमारी के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।