Bihar Crime News : गया में बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, मौके पर हुई मौत, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
GAYA : गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में अपराधियों ने एक युवक को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत का घाट उतार दिया। अपराधियों की पूरी घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लाइव मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक को एक दो नही बल्कि चार अपराधी हाथ में पिस्टल लेकर पहले युवक के सामने तान दी और फिर एक -एक कर ताबड़तोड़ चार गोली मारकर हत्या कर दिया और फरार हो गए।
इस घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वंही घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। मृतक युवक की पहचान बैरागी मोहल्ला निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र 19 वर्षीय सुभब कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है की किसी काम से घर बाहर निकला हीं था कि पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने नजदीक से गोली मार दी है। जिसमे घटनास्थल पर हीं युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है की मृतक के पिता उपेंद्र पासवान का मोहल्ले के एक युवक से पिछले 5 वर्षों से विवाद चल रहा था। पुराने विवाद को लेकर किसी अपराधी से हत्या करवाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि घटना के बाद छापेमारी की जा रही है। आस पास के सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। वहीं परिजनो के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। हर पहलू पर जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
गया से मनोज की रिपोर्ट