BPSC: तीन कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई, EOU ने किया बड़ा खुलासा, अब होंगे गिरफ्तारी
70TH BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित शिक्षक TRE-3 परीक्षा पेपर लीक मामले में तीन कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता सामने आई है। ईओयू ने गिरफ्तारी प्रक्रिया शुरु कर दी है।
70TH BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा मामले में ईओयू ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, प्रश्नपत्र लीक मामले में तीन कोचिंग संस्थानों का नाम सामने आया है। वहीं सोमवार यानी आज आर्थिक अपराध इकाई ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है।
आयोग ने बताया है कि बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा पेपर लीक मामले में तीन कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता सामने आई है। ईओयू ने बताया है कि पेपर लीक मामले में तीन कोचिंग संस्थानों का हाथ था। इन सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ आर्थिक अपराधिक ईकाई कोर्ट जाएगी और इन कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार करेगी।
आर्थिक अपराध ईकाई के DIG मानवजीत सिंह ने बताया है कि पेपर लीक मामले में तीन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट से वारंट लिया जा रहा है जल्द ही इन संस्थानों के आरोपितों की गिफ्तारी की जाएगी। अगले दो हफ्ते में करीब 400 अभ्यर्थियों के खिलाफ चार्टशीट दायर होगा।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट