याद है न आज 8 नवंबर है! चुनाव प्रचार पर जाने से पहले तेजस्वी ने दिलाई नोटबंदी की याद, बोले काला धन लानेवालों ने खुद बना लिया फाइव स्टार ऑफिस
8 YEARS OF NOTEBANDI – नोटबंदी के आठ साल पूरा होने पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने नोटबंदी के फैसले को हादसा बताया, जिसमें कई लोगों को लाइन में खड़े रहना पड़ा और अपनी जान गंवानी पड़ी।
PATNA - आज एक खास दिन है, यह वह दिन है, जिसने देश के 140 करोड़ लोगों को सड़क पर लाइन लगने के लिए मजबूर कर दिया था। जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। कुछ इस अंदाज में तेजस्वी यादव ने आठ साल पहले हुए नोटबंदी को याद किया। उन्होंने नोटबंदी को हादसा बताते हुए कहा कि आज इसकी बरसी मनाई जा रही है।
बेलागंज में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे तेजस्वी यादव ने कहा कि नोटबंदी को जब लागू किया गया तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि इससे काला धन वापस आएगा। लेकिन कितना काला धन आया, यह सभी को पता है। वहीं काला धने से भाजपा ने हर जिले में अपना फाइव स्टार कार्यालय जरुर बना लिया।
उन्होंने कहा उस समय के भाजपा के लोगों ने कहा था इससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। लेकिन भ्रष्टाचार खत्म हुआ क्या। आज भ्रष्टाचार चरम पर है। इसलिए भाजपा के लोगों को माफी मांगनी चाहिए।
बिहार में चारों सीट पर जीत का दावा
तेजस्वी यादव ने बिहार में चार विस सीटों पर होनेवाले उपचुनाव में राजद की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा झारखंड में भी हमलोग अपनी सरकार बनाएंगे।
बकवास करते रहते हैं तेजस्वी
धारा 370 को लेकर गिरिराज सिंह के बयान को तेजस्वी ने बकवास करार दिया। उन्होंने कहा कि वह बोलने के सिवा कुछ नहीं कर सकते हैं. बिहार को टेक्सटाइल पार्क दिलाने को कहा था। पहले बिहार को टेक्सटाइल पार्क दिलाएं, फिर बात करें.
वहीं नड्डा के बिहार दौरे के लेकर उन्होंने कहा वह सिर्फ यहां जायजा लेने के लिए आए हैं. साथ ही यह भी देखने भी आए हैं कि नीतीश जी के साथ सबकुछ ठीक है या नहीं।
भगवान हमारे साथ
महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए बयान प्रकार की छोड़िए नफरत फैलाने लोगों का काम है लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है बिहार ही नहीं भारत की जनता जान चुकी है उन्होंने कहा कि अयोध्या का रिजल्ट क्या हुआ और जो लोग नफरत कल आएंगे उन्हें भगवान तो सजा देगा देश की जनता भी सजा देगी उन्होंने यह भी कहा कि. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का आशीर्वाद किसे मिला इंडिया गठबंधन को मिला
REPORT - NAROTTAM KUMAR