वैशाली में घर में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा, दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
VAISHALI : जिले के गोरौल प्रखंड अंतर्गत भानपुर वरेबा पंचायत के वार्ड नम्बर 2 में सोमवार को देर रात अचानक एक घर मे आग लग गयी। इस अग्निकांड में बगलगीर एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। बताया गया है कि गांव के होरिल सहनी के घर में अचानक आग की लपटे उठने लगी।
इसी दौरान आग को बुझाने गये बगलगीर जयमंगल महतो के 26 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार महतों के ऊपर जल रहे आग के कारण बिजली का तार गल कर उसके शरीर पर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे निजी नर्सिंग होम ईलाज कराया जा रहा हैं।
इस अग्निकांड में 20 हजार नगद, अनाज, कपड़ा, बर्तन, बक्सा, पंखा, कागजात सहित लाखो की अन्य सामग्री जलकर भस्म हो गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी विजय कुमार, पंकज कुमार मौके पर पहुंच दमकल गाड़ी के सहयोग एवं एवं स्थानीय लोग बोरिंग पम्प सेट के सहारे आग पर काबू पाया गया। वही डायल 112 पुलिस टीम पहुंच जानकारी लिया। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नही चल सका है।
वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट