Bihar Accident News : गोपालगंज में बाइक से ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Accident News : गोपालगंज में दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीँ परिजनों में कोहराम मच गया है....पढ़िए आगे

Bihar Accident News : गोपालगंज में बाइक से ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
युवक की मौत - फोटो : MANAN AHMAD

GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। वही हादसे में एक बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। वही सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज उसकी पहचान में जुट गई। हालांकि कुछ देर बाद मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी पूरब टोला  वार्ड नंबर 11 निवासी दुखन कुशवाहा के 27 वर्षीय बेटा लाल बाबू कुशवाहा के रूप में किया गया।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक बाइक पर सवार होकर अपना ससुराल नगर थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला इंदरवा गांव जा रहा था। इसी बीच वह जैसे ही हरपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक सवार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक खजूरी पूरब टोला  वार्ड नंबर 11 निवासी दुखन कुशवाहा के 27 वर्षीय बेटा लाल बाबू कुशवाहा की घटना स्थल पर हो मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। इस दौरान पुलिस उसकी पहचान में काफी देर तक प्रयास करती रही। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। हालांकि बाद में मृतक के बिना नंबर प्लेट के बाइक के चेचिस नम्बर  के मदद से उसके वाहन का नम्बर प्राप्त कर पुलिस उसके परिजनों तक पहुंची और उसके बारे में उसकी जानकारी दी।

जानकारी पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और उसकी शिनाख्त कर चीत्कार मार रोने बिलखने लगे। जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक कुचायकोट थाना क्षेत्र के महुआवा गांव निवासी शमशुद्दीन के बेटा गोल्डेन अली बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका ईलाज डाक्टर के देखरेख में किया गया। लेकिन स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। जख्मी युवक अपने गांव से बाइक पर सवार होकर श्यामपुर किसी से मिलने जा रहा था। बताया जाता है कि मृतक की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है चार भाइयों सबसे छोटा था जो सेल्ट्रिंग का काम करता था।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks