Acharya Kishore Kunal: आचार्य किशोर कुणाल के द्वादशा पर दी जाएगी श्रद्धांजलि, सीएम नीतीश सहित ये नेता होंगे शामिल

Acharya Kishore Kunal: आचार्य किशोर कुणाल के सुपुत्र सायण कुणाल ने बताया कि द्वादशा कर्म के अवसर पर शान्ति भोज का आयोजन किया गया है। दस हजार से अधिक लोगों के लिए इंतजाम किए गये हैं।

Acharya Kishore Kunal
Acharya Kishore Kunal - फोटो : Reporter

Acharya Kishore Kunal: महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के द्वादशा पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। गुरुवार को पटना के बिहार विद्यापीठ परिसर में अपराह्न चार बजे से इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के कई मंत्री, लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान समेत पक्ष-विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं के शामिल होने की सूचना है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के भी कई नेतागण इस अवसर पर शामिल होंगे। 

शांति भोज का आयोजन

आचार्य किशोर कुणाल के सुपुत्र सायण कुणाल ने बताया कि द्वादशा कर्म के अवसर पर शान्ति भोज का आयोजन किया गया है। दस हजार से अधिक लोगों के लिए इंतजाम किये गये हैं। सायण कुणाल ने बताया कि अयोध्या, वाराणसी समेत देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-सन्त भी द्वादश कर्म और प्रसाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सायण ने बताया कि लगातार नेताओं एवं धर्म-आध्यात्म से जुड़े लोगों के फोन आ रहे हैं और कार्यक्रम में उनके शामिल होने की सूचना मिल रही है।

हार्ट अटैक से हुआ था निधन

सायण कुणाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत जी का भी फोन आया था। प्रधानमंत्री ने भी पत्र भेजकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। सायण कुणाल ने बताया कि आचार्य किशोर कुणाल की श्रद्धांजलि में एक बड़ी श्रद्धांजलि सभा भी होगी। श्रद्धांजलि सभा की तिथि और स्थान की सूचना जल्द दी जाएगी। मालूम हो कि रविवार की सुबह 8 बजे हार्ट अटैक आने से आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया था। उन्होंने 74 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस लिए थे। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें देर रात 2 बजे महावीर वात्सल्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनका निधन हो गया।

कौनहारा घाट पर हुआ था अंतिम संस्कार

वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी और धार्मिक न्यास बोर्ड के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार हाजीपुर के कौनहारा घाट पर हुआ था । बेटे सायन कुणाल ने उन्हें मुखाग्नि दी थी। इससे पहले आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पटना के महावीर मंदिर में करीब डेढ़ घंटे के लिए रखा गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आचार्य किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि देने महावीर मंदिर पहुंचे थे। बिहार सरकार में मंत्री और समधी अशोक चौधरी ने अर्थी को गाड़ी से मंदिर तक कंधा दिया था।

पटना से वंदना की रिपोर्ट

Editor's Picks