Bihar Teacher News: एसीएस सिद्धार्थ का नया प्लान, प्रतियोगिता के आधार पर स्कूल में शिक्षकों और छात्रों को मिलेगी जगह, बनाएं जाएंगे नए मॉडल स्कूल

Bihar Teacher News: शिक्षा की बात एपिसोड 8 में एस.सिद्धार्थ ने एक सवाल के जवाब में बताया कि जल्द ही बिहार में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे। इन स्कूलों में प्रतियोगिता के आधार पर छात्रों का एडमिशन कराया जाएगा।

शिक्षा की बात एपिसोड-8
शिक्षा की बात एपिसोड-8- फोटो : शिक्षा की बात एपिसोड-8

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए एसीएस एस.सिद्धार्थ लगातार प्रयास कर रहे हैं। एसीएस सिद्धार्थ बिहार के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए आए दिन कई ऐलान भी कर रहे हैं। एस सिद्धार्थ इन दिनों स्कूलों का वीडियो कॉल के माध्यम से निरीक्षण भी कर रहे हैं। साथ ही हर शनिवार को एस.सिद्धार्थ शिक्षा की बात करते हैं। शिक्षा की बात में एस सिद्धार्थ छात्रों और शिक्षकों के सवालों का जवाब देते हैं। शिक्षा की बात एपिसोड 8 में एस.सिद्धार्थ ने एक सवाल के जवाब में बताया कि जल्द ही बिहार में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे। इन स्कूलों में प्रतियोगिता के आधार पर छात्रों का एडमिशन कराया जाएगा।

एस. सिद्धार्थ का प्लान

दरअसल, शिक्षा की बात एपिसोड-8 में गया के शिक्षक कुमार हर्ष द्वारा पूछे गए सवाल कि बिहार में एक या दो ऐसा मॉडल विद्यालय बनाया जाए जहां बच्चों का एडमिशन प्रतियोगिता के आधार पर हो। और शिक्षक भी प्रतियोगिता के आधार पर आएं ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इस सवाल के जवाब में एसीएस एस. सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार सरकार सभी को समान शिक्षा देने के क्षेत्र में काम करती है। 

बनाए जाएंगे मॉडल स्कूल

आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग इस मामले में विचार कर रही है कि हर जिले में ऐसे मॉडल स्कूल बनाएं जाएं जिन स्कूलों को देखकर बाकी स्कूल में प्रेरित होकर अपने स्कूलों में बेहतर सुविधा दें। एस सिद्धार्थ ने कहा कि हमलोग कुछ स्कूल हर प्रखंड में मॉडल स्कूल बनाएंगे जिसे देकर बाकी स्कूल मार्गदर्शन लेंगे। पहले हमलोग जिला में मॉडल स्कूल बनाएंगे फिर अनुमंडल और प्रखंड में... ये स्कूल बच्चों में भेदभाव के लिए नहीं होंगे बल्कि इसलिए होंगे ताकि सभी स्कूल उससे मार्गदर्शन लेकर अपने स्कूल को बेहतर बनाएं। 

समाजिक दवाब से होगा शिक्षा में सुधार

एस सिद्धार्थ ने कहा कि, हम लोग इसपर काम कर रहे हैं। पहले जिला में ऐसे स्कूल बनाए जाएंगे फिर अनुमंडल और प्रखंड में ऐसे विद्यालय बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग इस पर काम कर रहा है। जल्द ही स्कूलों का निर्माण होगा। वहीं इसी क्रम में एसीएस ने यह भी कहा कि समाजिक दवाब के कारण ही शिक्षा में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों, ग्रामीणों औऱ स्थानीय लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए तभी शिक्षा में सुधार हो सकेगा।  

Editor's Picks