Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ के गुप्तचरों की रिपोर्ट से खुली शिक्षकों की पोल, शिक्षक से लेकर अधिकारी तक पर होगी कार्रवाई...DM को दिया आदेश
Bihar Teacher News:एस. सिद्धार्थ ने बताया कि विद्यालयों के निरीक्षण हेतु कुछ व्यक्तियों को गाँवों के विद्यालयों के निरीक्षण हेतु भेजा गया था। ये व्यक्ति ने विभिन्न गाँवों में एक महीने रह कर विद्यालयों के संचालन से जुड़ी कमियों को सुचित किया है।
Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने का फरमान जारी किया था। वहीं अब एस सिद्धार्थ ने निरीक्षण के दौरान सरकारी स्कूल के शिक्षकों में पाई गई कमियों को उजागर किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जो शिक्षक स्कूल संचालन में लापरवाही कर रहे हैं उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गुप्तचरों ने खोली पोल
एस. सिद्धार्थ ने बताया कि विद्यालयों के निरीक्षण हेतु कुछ व्यक्तियों को गाँवों के विद्यालयों के निरीक्षण हेतु भेजा गया था। ये व्यक्ति ने विभिन्न गाँवों में एक महीने रह कर विद्यालयों के संचालन के संबंध में अधोहस्ताक्षरी को जानकारी दी गयी है। जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में जहाँ एक ओर कुछ समर्पित शिक्षकों के प्रयत्न से विद्यालयों में सुधार आया है, वहीं दूसरी ओर कुछ लापरवाह शिक्षकों के कारण आचर्यजनक बिन्दु प्रकाश में आए हैं।
शिक्षकों के द्वारा लगाई जा रही फर्जी उपस्थिति
एस. सिद्धार्थ ने सरकारी स्कूलों के ऐसे पांच कमियों को बताया है जो निरीक्षण में सामने आए हैं। एसीएस एस सिद्धार्थ ने बताया कि कुछ विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा फर्जी उपस्थिति अभी भी लगाई जा रही है। यह दिखाया जा रहा है कि 50 प्रतिशत से अधिक छात्र उनके विद्यालय में उपस्थित हैं, जबकि वास्तव में देखा जाए तो 50 प्रतिशत से भी कम छात्र उपस्थित हैं।
छात्रों की उपस्थिति कम
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की अत्यधिक संख्या कतिपय स्कूलों में काफी अधिक छात्र नामांकित हैं, जबकि नियमित दिनों में छात्रों की उपस्थिति अत्यंत ही कम होती है। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय में बच्चे नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं एवं अन्यत्र निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में नामांकित हैं। ये बच्चे केवल विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा के दिन उपस्थित हो जाते हैं, जो अत्यंत ही खेद का विषय है।
बच्चों को पढ़ाने नहीं उपस्थिति बनाने आते हैं शिक्षक
उन्होंने कहा कि, शिक्षक की उपस्थिति कुछ शिक्षकों की रूचि कक्षा के सुचारू संचालन में नहीं है। उनका मूल उद्देश्य यह नहीं है कि बच्चे पढ़ें, बल्कि उनका उद्देश्य केवल यह रहता है कि उनकी उपस्थिति समय पर लग जाए अर्थात् कक्षाएँ संचालित करने की अपेक्षा उपस्थिति बनाए रखने पर अधिक ध्यान देते हैं।
स्कूल के साथ धोखाधड़ी
एस. सिद्धार्थ ने कहा कि, कम अवधि तक विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति कुछ शिक्षक सुबह 09.00 बजे से अप० 04.00 बजे के बीच अनुपस्थित रहते हैं। ये शिक्षक विद्यालय आते हैं तथा कुछ कक्षाएँ लगाने के बाद निजी कामों से चले जाते हैं तथा मात्र अपनी उपस्थिति दर्ज करने हेतु वापस विद्यालय आते हैं। इस प्रकार का कृत्य शिक्षा व्यवस्था में धोखाधड़ी का द्योतक है।
शिक्षक कर रहे लापरवाही
उन्होंने बताया कि, विद्यालय से निकटता संबंधी मुद्दे कुछ शिक्षक जो अपने घरों के पास पदस्थापित हैं वे शिक्षण कार्य हेतु काफी कम समय देते हैं और मात्र उपस्थिति दर्ज करने के उद्देश्य से विद्यालय आते हैं। उन्हें पठन-पाठन कार्य से कोई लेना देना नहीं है। एस. सिद्धार्थ ने कहा कि कुछ शिक्षकगण अभी भी विद्यालय के सुचारू संचालन व्यवस्था के साथ धोखाधड़ी कर रहे है। साथ ही साथ निरीक्षण से संबंधित स्पष्ट निर्देश के पश्चात् भी निरीक्षण व्यवस्था में अभी त्रुटि शेष है। यह आवश्यक है कि निरीक्षी पदाधिकारी उपरोक्त त्रुटि को किसी भी विद्यालय में पाते हैं तो इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को देंगे एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी इनपर विभागीय कार्रवाई करेंगे किन्तु ऐसा नहीं किया गया है। निरीक्षी पदाधिकारी को चेतावनी देने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हुआ है।
लापरवाही पर होगी विभागीय कार्रवाई
यह माना जाता है कि उपरोक्त क्षिकों के लापरवाही में निरीक्षी पदाधिकारियों की भी मिलिभगत है। एसीएस ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि, आपको ज्ञात होगा कि विभागीय पत्रांक-76/गो०, दिनांक-06.06.2024 एवं पत्रांक-79/गो०, दिनांक-14.06.2024 के माध्यम से निरीक्षण हेतु विस्तृत दिशानिर्देश दिए गए थे। इस संबंध में आपको सचेत किया जाता है कि यदि विद्यालयों के निरीक्षण में किसी भी पदाधिकारी/कर्मचारी के द्वारा लापरवाही की जाती है तो उनके विरूद्ध निलम्बन, विभागीय कार्यवाही या बर्खास्तगी का भी दण्ड अधिरोपित किया जाएगा। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आगाह किया जाता है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो आपको जवाबदेह मानते हुए आपके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।