Bihar Education Department: ACS सिद्धार्थ ने एक साथ DEO और DPO दोनों को किया निलंबित,शिक्षकों से लेता था घुस, बेंच डेस्क भी खा गया...
Bihar Education Department: बिहार के शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ ने भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में एक ही जिले के डीईओ और डीपीओ के खिलाफ मिले शिकायतों की जांच करने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
Bihar Education Department: एसीएस एस. सिद्धार्थ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एक ही जिला के डीईओ और डीपीओ को गंभीर आरोप में निलंबित कर दिया है। जानकारी अनुसार दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिक्षकों से घुस लेने, स्कूल में बेंच-डेक्स निर्माण में भी संवेदक से कमीशन खाने का आरोप लगा था। इसकी जांच की जिम्मेदारी उपनिदेशक को दी गई थी। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों अधिकारियों को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।
निलंबित अधिकारी दरभंगा के जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह औऱ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि कुमार हैं। इन दोनों ने TRE-1 और TRE-2 में काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी से भारी उगाही की थी। इतना ही नहीं स्कूल के बेंच डेक्स निर्माण में भी भारी पैमाने पर गड़बड़ी किया था। जांच रिपोर्ट पर दोनों के ऊपर लगाए गए आरोप सही साबित हुए हैं।
रिपोर्ट के आधार पर एस. सिद्धार्थ ने यह कार्रवाई की है। जांच का आदेश प्रमंडलीय शिक्षा उपनिदेशक को दिया गया था। उन्होंने इस मामले में हर बिंदुओं पर जांच की। जांच के बाद इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर एस. सिद्धार्थ को सौंपा। जिसके बाद एस. सिद्धार्थ ने दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की।