Bihar Teachers News: मैडम क्लास में चलाती हैं स्मार्ट फोन, बच्चे ने की ACS सिद्धार्थ से शिकायत, ऑन स्पॉट हुआ फैसला
Bihar Teachers News: शिक्षा की बात एपिसोड-7 में ACS एस.सिद्धार्थ से एक बच्ची ने शिकायत लगाई कि उसके क्लास में मैम बैठकर फोन चलाती हैं और बच्चों से कहती हैं कि वो खुद खुद की क्लास लें, आइए जानते हैं एसीएस ने इसपर क्या कहा?
Bihar Teachers News: शिक्षा विभाग के ACS सिद्धार्थ प्रत्येक शनिवार को शिक्षकों और छात्रों से बातचीत करते हैं। हर शनिवार को वो शिक्षा की बात करते हैं। आज यानी शनिवार को शिक्षा की बात के एपिसोड-7 में एस. सिद्धार्थ ने छात्र-छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनके विद्यालय में होने वाली परेशानी को पूछा और उसका निदान भी बताया। इस दौरान बच्चों ने एस.सिद्धार्थ ने उनके बचपन को लेकर भी कई सवाल किया। एस.सिद्धार्थ ने बच्चों के सभी सवालों का जवाब दिया। इसी कड़ी में एक बच्ची ने एस.सिद्धार्थ के सामने अपने स्कूल की एक शिक्षिका की पोल खोल दी।
शिक्षिका बच्चों से कराती हैं क्लास
बच्ची ने एस.सिद्धार्थ को बताया कि उसके स्कूल में शिक्षिका बच्चों को खड़ा कर कहती हैं कि क्लास लो.. वहीं खुद बैठकर फोन चलाती हैं। वहीं जब प्रिंसिपल आती है तो मैम फोन छुपा लेती हैं। अगर हमारे स्कूल में बच्चे ही क्लास लेंगे तो हम कुछ नया कैसे सीख पाएंगे। मैम कहती हैं कि आप खुद पढ़िए आपका रीडिंग स्किल्स बढ़ेगा और प्रिसिंपल मैम के आते ही हमें पढ़ाने लगती हैं।
ऐसा करना गलत, कार्रवाई होगी
एस.सिद्धार्थ ने इस सवाल के जवाब में कहा कि यह बहुत ही गलत बात है। अगर शिक्षक बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे तो फिर कौन पढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बात की सख्त हिदायत दी है कि स्कूल में शिक्षक फोन का इस्तेमाल ना करें अगर कोई शिक्षक फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय में फोन नहीं इस्तेमाल कर सकते शिक्षक
मालूम हो कि एसीएस एस.सिद्धार्थ ने स्कूल में शिक्षकों द्वारा फोन के इस्तेमाल करने से रोक लगा दी थी। उन्होंने शिक्षकों को सख्त हिदायत दी है कि शिक्षक क्लास के दौरान या स्कूल के टाइमिंग में फोन का इस्तेमाल किसी गैर शैक्षणिक गतिविधि के लिए नहीं करेंगे। एस.सिद्धार्थ ने सख्त आदेश दिया था स्कूल के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। वहीं अब बच्चों की शिकायत के बाद एसीएस एस. सिद्धार्थ ने कार्रवाई की बात कही है।