Bihar By Election : कल गया कॉलेज में इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के मतों की होगी गणना, तैयारियों का डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने लिया जायजा

Bihar By Election : कल बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित किये जायेंगे। इसके लिए गया कॉलेज में मतगणना किये जायेंगे, जहाँ इमामगंज और बेलागंज के मतों की गणना की जाएगी...पढ़िए आगे

मतगणना कल
कल होगी मतों की गिनती - फोटो : manoj kumar

GAYA : गया के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा की सीटों की मतगणना के लिए गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां मतगणना के लिए 28 टेबल होगें और 11 राउंड काउंटिंग चलेगी। ऐसे में कौन जीतेगा और कौन हारेगा को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है। मतगणना कार्य को लेकर डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कई प्रकार के निर्देश दिए हैं। मतगणना को लेकर पदाधिकारीवार दायित्व दिया गया है। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने कहा कि गया कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इसे लेकर गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम को पूरी तरह से एक्टिव बनाया गया है। वही तीन लेयर में इसके सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

बतादे की बेलागंज में मुख्य रूप से आरजेडी के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव और जदयू से मनोरमा देवी के बीच कड़ा मुकाबला है। जबकि इमामगंज से एनडीए से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी और राजद से रोशन मांझी के बीच कड़ा मुकाबला है। वही दोनों विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के भी उम्मीदवार ने भी अपनी जीत का दावा किया है। जन सुराज से बेलागंज से मोहम्मद अमजद चुनावी मैदान में है जबकि इमामगंज से जितेंद्र पासवान किस्मत आजमां रहे हैं।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Editor's Picks