Bihar By-Poll Election- ये रहे राजद के स्टार प्रचारक,चुनाव आयोग को राजद ने सौंपा 40 नेताओं के नाम..सबसे टॉप पर अब ये नेता..टॉप 5 भी देख ही लीजिए
बिहार उप चुनाव के लिए राजद ने आज अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है। लिस्ट में जो नाम सामने आए हैं, उनमें लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, अभय कुशवाहा आदि शामिल हैं।
PATNA - बिहार विधानसभा के चार सीटों पर होनेवाले उप चुनाव के लिए राजद ने आज अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट निर्वाचन आयोग को सौंप दी। अब चुनाव आयोग से अनुमति के बाद यह सभी स्टार प्रचारक चुनाव में प्रचार के लिए घूम सकेंगे।
लिस्ट में जिस स्टार प्रचारकों के नाम सबसे ऊपर हैं. उनमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अब्दूल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहत, अभय कुशवाहा जैसे बड़े नाम शामिल है।
पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि बिहार के चारों सीटों पर राजद अपनी जीत दर्ज करने जा रही है। जनता इस बार एनडीए के सभी प्रत्याशियों को हराने का काम करेगी।
Editor's Picks