BIHAR DGP - विनय कुमार बने बिहार के नए डीजीपी, दो साल के लिए हुई नियुक्ति, प्रभार संभाल रहे आलोक राज हटाए गए
BIHAR DGP - बिहार के नए डीजीपी की घोषणा हो गई है। 1991 बैच के आईपीएस विनय कुमार को नया डीजीपी बनाया गया है

PATNA - बिहार के नए डीजीपी का ऐलान हो चुका है। 1991 बैच के आईपीएस विनय कुमार को नय डीजीपी बनाया गया है। इससे पहले विनय कुमार पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी की जिम्मेदारी रहे थे। विनय कुमार की नियुक्ति दो साल तक के लिए की गई है।
बता दें कि पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आलोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए चर्चा में आया था।
Editor's Picks