Bihar Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी ! इस विभाग में होगी बंपर बहाली, ये कर सकते हैं आवेदन

Bihar Sarkari Naukri: बिहार सरकार रोजगार के नए नए अवसरों की तलाश कर रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के द्वारा पंचायती राज विभाग में बंपर बहाली निकाली गई है।

BIHAR GOVERNMENT
Panchayati Raj Department- फोटो : Reporter

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से वादा किया है कि वो विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। वहीं इस वादे को पूरा करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा कोशिश जारी है। बिहार के कई विभागों में बहाली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली करने जा रही है। बता दें कि, बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए खुशखबरी लाते हुए पंचायती राज विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती निकालने का फैसला किया है। इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों पर हजारों रिक्तियां भरी जाएंगी।

कौन-कौन से पदों पर निकली हैं भर्ती?

पंचायती राज विभाग स्थायी पदों के लिए लेखापाल, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक-डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्राम कचहरी सचिव और ग्राम कचहरी न्यायमित्र पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं संविदा पद पर लेखापाल सह आईटी सहायक, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक, ग्राम कचहरी सचिव और ग्राम कचहरी न्याय मित्र की बहाली होगी। 

कितने पदों पर होगी भर्ती?

पंचायती राज विभाग जिला परिषदों में कुल 15610 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से कुछ पद स्थायी होंगे, जबकि अन्य संविदा आधार पर होंगे। इसके लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in  पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।  

कब से शुरू होगा आवेदन?

अभी के लिए आवेदन की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। विभाग जल्द ही एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा, जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।


BPSC और BSSC के जरिए होगी नियुक्ति

बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार कर्मचारी सेवा आयोग द्वारा स्थायी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों की नियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा गठित चयन समिति द्वारा की जाएगी। वहीं संविदा पर वाले पदों पर बहाली कमेटी बनाकर की जाएगी। अभी तक राज्य के 10 जिलो द्वारा संविदा वाले पदों पर नियुक्ति की गई। शेष 28 जिलो में इन पदों पर शीघ्र नियुक्ति का निर्देश दिया गया है। डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जिला परिषद में होगी संविदा पर बहाली की जाएगी। 

Editor's Picks