Bihar Four Lane Road : बिहार की इन 12 सड़क और पुल परियोजनाओं का काम पूरा, शुरू होने तिथि तय, इस दिन से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां !
Bihar Four Lane Road :सूबे में योजनाओं को धरातल उतारा जा रहा है। वहीं बिहार में इस महीने से एक दर्जन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी।

Bihar Four Lane Road :किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,वहीं बिहार में सड़कों का जाल बिछने का सिलसिला जारी है। जो क्षेत्र सड़कों से जुड़ा रहा वह क्षेत्र विकास के बुलंदियों पर पहुंचेोगा , इसमें शक नहीं है। सूबे में योजनाओं को धरातल उतारा जा रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में एक दर्जन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी।
1.बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन
इस सड़क का निर्माण 44.60 किलोमीटर लंबाई में हो रहा है और इसकी लागत लगभग 879 करोड़ रुपये है। यह सड़क दिसंबर 2024 तक चालू होने की उम्मीद है, जिससे पटना से बख्तियारपुर होकर मोकामा, लखीसराय, बरौनी और बेगूसराय की तरफ आवागमन में सुविधा होगी1.
2. गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल
सिमरिया धाम में गंगा नदी पर बनने वाला यह पुल लगभग 8.15 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत करीब 1161 करोड़ रुपये है। इसका निर्माण कार्य मई 2025 तक पूरा होने की योजना है.
3. पटना-गया-डोभी फोरलेन
यह सड़क लगभग 127.22 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी लागत लगभग 5519 करोड़ रुपये है। इसे जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
4. गोपालगंज शहर में फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर
इसका निर्माण कार्य 2.75 किलोमीटर लंबाई में हो रहा है और इसकी लागत लगभग 185 करोड़ रुपये है। इसे मई 2025 तक पूरा किया जाएगा.
5. वाराणसी-औरंगाबाद सिक्सलेन एनएच
यह सड़क लगभग 179.78 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी लागत लगभग 2848 करोड़ रुपये है। इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
6. औरंगाबाद-चौरदाहा सिक्सलेन
यह सड़क लगभग 40 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी लागत करीब 552.55 करोड़ रुपये है। इसे भी दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा.
7. छपरा-हाजीपुर एनएच-19
इस सड़क का निर्माण कार्य करीब 66.74 किलोमीटर लंबाई में हो रहा है, जो कि दिसंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है.
8. नवगछिया तेतरी से भागलपुर जीरोमाइल तक NH-131B
इस सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा, जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके निर्माण का कार्य जून-जुलाई में शुरू होगा.
9. खगड़िया से पूर्णिया एनएच-31
इस सड़क को फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
10. कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन पुल
यह पुल उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन को सुगम बनाएगा। इसका निर्माण कार्य चल रहा है और इसे भी अगले वर्ष के अंत तक पूरा करने की योजना बनाई गई है.
11. पटना रिंग रोड
पटना में रिंग रोड का निर्माण तेजी से चल रहा है, जो तीन जिलों को जोड़ने वाला होगा। इससे यातायात का दबाव कम होगा.
12. दो लेन बाईपास को सिक्स लेन में परिवर्तित करना (छपरा)
छपरा के बाजार समिति के पास दो लेन के बाईपास को अब सिक्स लेन में परिवर्तित करने के लिए निविदा जारी हो चुकी है.
इन सभी परियोजनाओं के पूर्ण होने से बिहार में यातायात सुविधाओं में सुधार होगा और लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।