Bihar Land Survey: मंत्री दिलीप जायसवाल एक्शन में,189 CO को नापने की तैयारी, वेतन रोका गया, 12 को तत्काल किया निलंबित..अधिकारियों में हड़कंप

Bihar Land Survey: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसावल इन दिनों भूमि सर्वे को लेकर एक्शन में है। मंत्री लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बड़ी कार्रवाई की है।

Bihar Land Survey
189 COs salary stopped- फोटो : Reporter

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम तेजी से जारी है। जमीन सर्वेक्षण की प्रक्रिया को आसान करने के लिए सरकार अपनी तरफ से कई कोशिश कर रही है। लोगों को सर्वे के दौरान दो भी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है उसके निपटारा के लिए बिहार सरकार तत्पर है। इसी कड़ी में राजस्व विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। जमीन सर्वे में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर विभाग ने यह एक्शन लिया है। 

189 सीओ का वेतन रोका

जानकारी अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे के काम में लापरवाही करने वाले और भ्रष्टातार में लिप्त 189 सीओ के वेतन को रोक दिया है। यही नहीं मंत्री जायसवाल ने 12 सीओ को निलंबित भी कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए जायसवाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार यह बड़ा एक्शन लिया गया है। 

दिलीप जायसवाल के कलम से कोई नहीं बचेगा

दिलीप जायसवाल ने कहा, "चाहे सर्वे का काम हो या राजस्व विभाग का कोई भी काम हो, जो हम आम जनता को सेवा देते हैं, मैंने खुला संदेश राजस्व विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों को दिया है कि आप अगर जनता के साथ अन्याय करेंगे, जनता के काम में देर करेंगे, भ्रष्टाचार का अगर खेल होगा तो दिलीप जायसवाल एक ऐसा मंत्री है कि उसके कलम से कोई नहीं बचेगा।" 


आने वाले समय विकराल रुप आएगा सामने- दिलीप जायसवाल

उन्होंने कहा कि ना मेरी नजर से कोई बचाने वाला है और ना मेरी कलम से कोई बचाने वाला है। सबका दिन लिखा हुआ है। यमराज के यहां जैसे दिन लिखा रहता है उसी तरह सबका दिन लिखा हुआ है। कोई किसी को बचा नहीं पाएगा। आने वाले समय में मेरा विकराल रूप सामने आएगा। बता दें कि मंत्री के द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

Editor's Picks