Bihar News: NMCH में खड़ी बाइक देखते ही देखते धू-धूकर जली, मौके पर मचा हड़कंप
Bihar News: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एनएमसीएच परिसर में खड़ी बाइक अचानक धू-धूकर जलने लगी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में बाइक में लगी आग को बुझाया गया। इस मौके पर कई वाहन खड़े होने के कारण मौके पर हड़कंप मच गया।
दरअसल, पूरा मामला पटनासिटी स्थित एनएमसीएच अस्पताल परिसर का है। जहां परिसर में खड़ी बाइक में अचानक आग लग गयी। आग लगने से पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। जानकारी अनुसार nmch के सेंट्रल इमरजेंसी के ठीक सामने खड़ी बाइक में आग लगी।
वहीं मौके पर दर्ज़नों बाइक और कार भी मौजूद था। जिसके कारण एक बड़ा हादसा भी घट सकता था। लेकिन समय रहते इसपर नियंत्रण पा लिया गया। फिलहाल स्थित सामान्य हो गयी है। वहीं घटना को वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि कैसे कुछ ही मिनटों में बाइक धू-धूकर जल गई। वहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा परिसर धुआं-धुआं हो गया। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।