Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर दहेज लोभी पति ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कर अपनी पत्नी को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट उतार दिया । अब पुलिस ने पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के यजुआर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव का हैं। जहां देर रात ससुराल वालों ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की जहर खिला कर हत्या कर दी।
मृतका की पहचान जिले के कटरा थाना क्षेत्र की बुधकारा निवासी रामप्रीत दास की पुत्री रजनी कुमारी (18) वर्षीय के रुप में हुई है। इस मामले मे पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए मृतक के सास इंदु देवी ससुर मदन दास पति अमरजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले को लेकर मृतका के चाचा रामसरेस्थ दास ने पुलिस को बताया कि उनकी भतीजी की जहर खिला कर ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दी गई है।
वहीं पूरे मामले मे यजुआर थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि देर रात एक नवविवाहिता की हत्या कर दिए जाने को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मामले में पुलिस ने मृतक रजनी कुमारी के सास ससुर और पति को गिरफ्तार किया गया है। कहा की मामले की जांच कर आगे कि कारवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट