BIHAR NEWS: मेला घूमने गया चंदन आखिर किस गुफा में कैद है, परिजन किस बात की ओर कर रहे इशारा?
BIHAR NEWS: मुंगेर में जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियारपुर निवासी संतोष कुमार साह का 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार 10 अक्तूबर की रात से लापता है । उसकी मां पुष्पा देवी ने जमालपुर थाना में आवेदन देकर पुत्र के सकुशल बरामदगी की का गुहार लगाया है । संतोष कुमार साह ने बताया कि वह सब्जी बेच कर परिजनों का भरण पोषण करता है. उसका बेटा चंदन गाजियाबाद में प्राइवेट काम करता है. 10 अक्तूबर को वह दुर्गा पूजा देखने विक्रमशीला ट्रेन से घर आया आया था.
परिवार वाले के साथ शाम दुर्गा पूजा मेला घूमने निकला. परिवार के सभी सदस्य को उसने घर छोड़ा और कहा कि वह मेला घूम कर आता है. जब रात 10 बजे के बाद वह घर नहीं लौटा तो रात 11 बजे से उसे फोन कर घर आने को कहा. उसने कहा कि सदर बाजार फाड़ी के पार दुर्गा स्थान में प्रसाद खा कर घर आता है.
लेकिन वह घर नहीं लौटा. जब रात 11:30 बजे उसे कॉल किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला. जिसके बाद उसकी मां ने जमालपुर थाना में अपने बेटे के गुम होने की लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मुंगेर से मो.इम्तियाज खान की रिपोर्ट
रितिक कुमार के द्वारा संपादित