BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में मुर्गी फार्म में लगी भीषण आग, हज़ारों चूजे जलकर हुए राख, लाखों की सम्पत्ति का हुआ नुकसान
BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में एक मुर्गी फार्म में भीषण आग लग गयी. जिससे हजारों चूजे जलकर राख हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : जिले में एक बार फिर लगी भीषण आग में हजारों मुर्गी के बच्चे जल कर राख हो गए। वही सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत के मालपुर चक हजरत वार्ड संख्या 17 का है। जहाँ अचानक एक मुर्गी फार्म में भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते। तब तक आग ने पूरे मुर्गी फार्म को अपने आगोश मे ले लिया।
हालाँकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसी बीच सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने अपने आगोश में पूरे मुर्गी फार्म को ले लिया।
स्थानीय लोगों की माने तो इस आग लगी में लाखो रुपए के नुकसान का आकलन बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के राजेश कुमार ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पंचायत के मालपुर चक हजरत वार्ड संख्या 17 में स्थित एक मुर्गी फार्म में आग लगने की सूचना मिली थी। जिससे बाद तत्काल मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन तब तक पूरा मुर्गी फार्म जल चुका था। जिसमें तकरीबन 6500 मुर्गी के बच्चे रखे हुए थे जो सभी के सभी जल गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट