Bihar News - पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया रमेश विजय लक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन और संस्थापक के प्रतिमाओं का किया अनावरण

Bihar News - पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पूर्णिया के परोरा में स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय में रमेश विजय लक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन और संस्थापक प्रतिमाओं का अनावरण किया । इसके अलावा इस कार्यक्रम में स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र की जीव

ऐतिहासिक पलों का साक्षी बना ‘‘विद्या विहार’’
ऐतिहासिक पलों का साक्षी बना ‘‘विद्या विहार’’ - फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar News - शनिवार को पूर्णिया के परोरा में स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय कई ऐतिहासिक पलों का साक्षी बना । जहां लगभग 2000 दर्शकों की बैठने की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित रमेश विजय लक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह द्वारा किया गया। यह आयोजन संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय विजय लक्ष्मी मिश्र की स्थायी स्मृति और विरासत को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया।  

प्रतिमा अनावरण:  

 इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र और स्वर्गीय विजय लक्ष्मी मिश्र की प्रतिमाओं के अनावरण से हुई। इस भावुक और प्रेरणादायक पल के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थापक के योगदान को नमन किया। इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेंद्र महतो, पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, महापौर विभा कुमारी, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, पूर्णिया के आयुक्त संजय दुबे और कई अन्य प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद थे।  

स्टेडियम का उद्घाटन:  

प्रतिमा के अनावरण के बाद लगभग 2000 दर्शकों की बैठने की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित रमेश विजय लक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह द्वारा किया गया।  इस अवसर पर हरभजन सिंह ने इसे युवाओं के लिए खेल और प्रशिक्षण का एक आदर्श स्थल बताया। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम न केवल खेल को प्रोत्साहन देगा, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का जरिया बनेगा।  

क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल और सम्मान समारोह:  

खेल मैदान के उद्घाटन के बाद उसी स्टेडियम में आयोजित रमेश चंद्र मिश्र मेमोरियल अंडर-17 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विद्या विहार आवासीय विद्यालय और परोरा हाई स्कूल के बीच खेला गया। विद्या विहार स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 134 रनों का लक्ष्य खड़ा कर 4 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की। हरभजन सिंह ने विजेता,उपविजेता और सेमीफाइनलिस्ट टीमों को अपने हाथों से ट्रॉफी, मेडल और 60000 रुपया,40000 रूपया ,15000 रुपया  का चेक प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरणादायक संदेश:  

कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध पार्श्वगायक साईराम एस अय्यर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ। इसके अलावा, कोलकाता के जगलिंग कलाकार उत्तम दास ने अपने साथी के साथ फुटबॉल जगलिंग का प्रदर्शन कर सभी का मनोरंजन किया।  

जीवनी विमोचन:  

स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र की जीवन यात्रा पर आधारित "जिंदगी खूबसूरत है" पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में शिक्षा और सामुदायिक सेवा में उनके अद्वितीय योगदान को दर्शाया गया है।

मुख्य रूप से रहे मौजूद 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता  ,पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ,पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा , पूर्णिया के आयुक्त संजय दुबे,पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी , पूर्णिया की  डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता,वीवीआरएस के निदेशक आर के पॉल ,प्रधानाचार्य निखिल रंजन ,सचिव राजेश मिश्रा ,चेयरमैन रतेश्वर मिश्रा ,ट्रस्टी ब्रजेश मिश्रा ,पीआरओ राहुल सांडिल्य,बिहारी टार्जन राजा यादव ,उत्तम दास फुटबॉल ज़गलर ,समाजसेवी प्रिया सिंह वत्स ,डॉ पीसी झा, डॉ मुकेश, जवाहर ठाकुर मौजूद थे । 

Editor's Picks