Bihar News : नवादा में बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल की रखी गई आधारशिला, मंगल पांडेय ने पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का किया उद्घाटन
बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल के रूप में नवादा का सदर अस्पताल का निर्माण होगा। यह अस्पताल दो वर्षों में बनकर तैयार होगा। 22 करोड़ की लागत से जीएनएम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का आज उद्घाटन किया गया है।
Bihar News : नवादा के बुधौल में मॉडल अस्पताल की आधारशिला गुरुवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा रखी गई। इस दौरान मंत्री के द्वारा अस्पताल निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन किया गया। इस अस्पताल में मरीज के लिए 200 बेड की व्यवस्था होगी। वहीं जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन का भी मंत्री के द्वारा उद्घाटन किया गया है। जहां जीएनएम की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग 150-150 की व्यवस्था है।
पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में लगातार काम किये जा रहे हैं। आज नवादा में जिले वासियों को दो बड़ी सौगात मिली है। एक तरफ 108 करोड़ की लागत से नए सदर अस्पताल की नींव रखी गई है तो वहीं दूसरी 22 करोड़ की लागत से जीएनएम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का आज उद्घाटन किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल के रूप में नवादा का सदर अस्पताल का निर्माण होगा। यह अस्पताल दो वर्षों में बनकर तैयार होगा। मंत्री ने कहा कि आज मेरे द्वारा नए अस्पताल का भूमि पूजन किया गया है। अगले दो साल के बाद मेरे द्वारा ही इस अस्पताल का उद्घाटन भी किया जाएगा।
वहीं सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि आज नवादा को एक बड़ी सौगात मिली। धीरे-धीरे नवादा की तस्वीर बदल रही है। नवादा में एक के बाद एक विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित नवादा का सपना भी अब सरकार होने वाली है। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
अमन की रिपोर्ट